Team India

श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रविवार को धमाकेदार खेल दिखाया और मैच को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। धवन ने इस मैच में 86 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली और फ्रंट सीट पर युवा बल्लेबाजों को आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करने का मौका दिया और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 6 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो पहले वनडे में धवन ने अकेले ही बना डाले।

पहले वनडे मैच में Shikhar Dhawan ने बनाए 6 रिकॉर्ड्स

Shikhar Dhawan

1. श्रीलंका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में Shikhar Dhawan ने 86 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली। इसी के साथ वह बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सचिन ने बतौर कप्तान अपने पहले मैच में श्रीलंका के ही खिलाफ 110 रन बनाए थे।

2. शिखर धवन ने बतौर ओपनर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में (टेस्ट, वनडे, टी20) में 10 हजार रन पूरे किए। ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले Shikhar Dhawan 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर ने किया है।

3. शिखर धवन ने 23 रन बनाते ही वनडे में 6 हजार रन पूरे किए। उन्होंने 140वीं पारी में यह कारनामा किया। वह सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में हाशिम अमला (123) व विराट कोहली (136) धवन से ऊपर हैं।

4- शिखर धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट में (टेस्ट, वनडे, टी20) में 10 हजार रन पूरे हुए। वे ऐसा करने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 34357 रन बनाए हैं।

Shikhar Dhawan

5. Shikhar Dhawan के श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 1 हजार पूरे हुए। उन्हाेंने सबसे कम 17 पारी में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (18), टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (20), एमएस धोनी (22) और विराट कोहली (24) को पीछे छोड़ा।

6. शिखर धवन ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में जीत भी दिलाई। वे टीम इंडिया की ओर से वनडे में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। धवन को 35 साल 225 दिन में यह मौका मिला।