IND Vs NZ: टेस्ट के लिए Team India का ऐलान, Rahane संभालेंगे कप्तानी, Pant समेत इन सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India squad for NZ Tests 2021

भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. इस लिस्ट में जहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है तो वहीं कुछ नए युवा खिलड़ी और कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल किए गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई सीनियर खिलाड़ी कीवी टीम के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट मैच से बाहर हैं. क्या है टेस्ट से जुड़ा पूरा शेड्यूल जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Team India squad for Tests 2021

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तानी की जिम्मेजारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दी गई है.

इस घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने रोहित शर्मा को दोनों टेस्ट मैच से आराम दिया है. वहीं अजिंक्य रहाणे सिर्फ पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे. वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा पर होगी. जबकि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी.

टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हुए चौंकाने वाले नाम, इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

Team India-Ajinkya rahane

इसके अलावा नजर दौड़ाएं टीम इंडिया (Team India) पर तो केएल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को टीम में जगह मिली है. ओपनिंग का जिम्मा इन तीनों खिलाड़ियों में से किसे दिया जाएगा इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. हालांकि इस टीम में जो चौंकाने वाला नाम है वो जयंत यादव का है. जिन्होंने भारत की ओर से आखिरी बार साल 2017 में टेस्ट मैच खेला था. पूरे 4 साल बाद टीम में उनकी वापसी हुई है.

इसके अलावा युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है. इससे पहले उन्हें सिर्फ सीमित ओवर में ही खेलते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम में साहा और केएस भरत को शामिल किया है.

ऐसी है न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई Team India की 16 सदस्यीय टीम

Team India-Test Team

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण.

Venktesh Iyer को इस भारतीय दिग्गज ने बताया हार्दिक पंड्या का विकल्प, | Gautam Gambhir का ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा,

ajinkya rahane jayant yadav Team India Squad