Team India का ये बदकिस्मत खिलाड़ी,1 साल में 'अर्श से फर्श तक' पहुंचा करियर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India

Team India में जगह मिल पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन उससे भी ज्यादा  मुश्किल है Team India में में अपनी जगह को लंबे समय तक के लिए कायम रखना। भारत में हर क्रिकेट खिलाड़ी Team India की जर्सी को एक बार पहनने के लिए तरसता है। 11 खिलाड़ियों के दल में अपनी जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत, धैर्य और किस्मत का साथ भी जरूरी होता है। लेकिन इन दिनों टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की किस्मत उससे रूठी हुई नजर आ रही है।

140 करोड़ लोगों के देश में जहां क्रिकेट को एक धर्म के नजरिए देखा जाए, वहां बेस्ट 11 खिलाड़ियों में अपना नाम देखना ही बड़े सौभाग्य की बात है। लेकिन Team India में अपनी जगह बनाए रखने के लिए युवा खिलाड़ियों को हर मैच में अग्निपरीक्षा देनी होती है। इस दौरान खिलाड़ी के जीवन में कई ऐसे पल आते हैं जहां उसे हालात के आगे मजबूर होना पड़ता है। ऐसी ही एक मजबूरी के साए में दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas) का क्रिकेट करियर चल रहा है।

छिन गई IPL कप्तानी

publive-image

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दुर्भाग्य का दौर बीते एक साल से चल रहा है। ये बल्लेबाज मार्च 2021 में लगी चोट के कारण पिछले साल एक बड़ी चोट के कारण अपने क्रिकेट करियर में कई मौके कुर्बान कर चुका है।

साल 2021 में चोट के चलते आईपीएल के हाथ से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी चली गई। उस टीम की कप्तानी जिसे अय्यर ने आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया। आईपीएल 2021 दो चरणों में पूरा हुआ था, पहले चरण में श्रेयस ने एक भी मैच नहीं खेला। लेकिन दूसरे फेस में जब अय्यर ने वापसी की तो उनके हाथ से कप्तानी जा चुकी थी।

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में नहीं मिली Team India में जगह

shreyas iyer

इसके बाद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दुर्भाग्य ने उनका साथ नहीं छोड़ा। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्डकप खेले। लेकिन श्रेयस के हाथों से ये मौका भी फिसल गया। क्योंकि उनकी इंजरी को ठीक होने में वक्त लग गया और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टी-20 वर्ल्डकप 2021 की टीम में शामिल कर लिया गया।

चोट से उभरने के बाद श्रेयस अय्यर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। अपने टेस्ट करियर के डेब्यू में न्यूज़ीलैंड के घातक गेंदबाजी अटैक के सामने श्रेयस ने सैंकड़ा जड़ डाला। लेकिन इसके बाद बदकिस्मती की हवा ऐसी चली की अय्यर की सारी खुशियों को अपने साथ उड़ा के ले गई।

IND vs WI सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

Shreyas Iyer

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को एक वही मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वनडे सीरीज में मौका तो मिला लेकिन अय्यर 3 मैचों मे पूरी तरह फ्लॉप रहे। अब 6 फरवरी से शुरू होने जा रही वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को Team India बाहर बैठना पड़ेगा।

क्योंकि अय्यर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। क्रिकेट के मैदान में एक कैच छटक जाए तो मुंह छुपाने को जगह नहीं मिलती। श्रेयस अय्यर से तो बीते एक साल में करियर के सुनहरे मौके छूटे जा रहे हैं।

team india shreyas iyer IND vs WI 2022 IND vs WI ODI series 2022