ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट में किया था पूरी टीम ने बुमराह-शमी का भव्य स्वागत, अश्विन ने बताया किसका था वो आईडिया

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेहमान Team India ने 151 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। मगर इस मैच में जीत के अलावा भी कई ऐसी चीजें हुईं, जिसे लॉर्ड्स और भारतीय टीम हमेशा याद रखना चाहेगी, जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की बल्लेबाजी शामिल है। आखिरी दिन लंच से पहले दोनों बल्लेबाज जब 77 रनों की साझेदारी कर ड्रेसिंग रूम में लौटे, तो पूरी टीम ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया था।

अश्विन ने बताया विराट का था आइडिया

लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन जब शुरु हुआ, तो इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी। तभी भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी ने शानदार बल्लेबाजी की, जैसा शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। लंच के पहले दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई थी। जब बुमराह और शमी लंच के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर लौटे, तो पूरी टीम ने तालियों से उनका स्वागत किया। अब रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि तालियों से स्वागत करने का आइडिया कप्तान विराट कोहली का था। अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि,

"यह विराट कोहली का आइडिया था कि मैदान से लौटने के बाद इन दोनों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया जाए। जब हमने महसूस किया कि शमी और बुमराह लंच में आने जा रहे हैं, तो विराट ने कहा कि हर खिलाड़ी नीचे जाकर दोनों के लिए तालियां बजाने और स्वागत करने जाएगा। स्वागत का शोर इतना ज्यादा था कि इसे लॉर्ड्स में कई सालों तक याद किया जाएगा।"

मैच का टर्निंग प्वॉइंट रही पार्टनरशिप

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में एक वक्त पर Team India काफी मुश्किल पर थी, लेकिन मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 89 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया मैच में बूम-बूम व शमी ने अपने प्रदर्शन ने ना केवल टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला बल्कि अपने शॉट्स से उन्होंने सभी का दिल भी जीत लिया।

विराट कोहली द्वारा पारी घोषित करने के बाद जब शमी 56 (70) व बुमराह 34 (64) रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौटे। ये कहना गलत नहीं होगा की बुमराह और शमी की ये पारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई। भारत के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है और तीसरा मैच हेडिंग्स ओवल में 25 अगस्त से शुरु होगा।

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत