साल 2023 टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होने वाला है. इस साल विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी भी भारत कर रहा है, ऐसे में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा है. हालांकि विश्व कप के बाद भी भारतीय टीम राहत की सांस नहीं लेगी और टीम इंडिया काफी बीज़ी हो जाएगी. वहीं सामने आई एक नई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई विश्व कप के बाद से कुछ इस प्रकार टीम इंडिया का शेड्यूल जारी कर सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप के बाद नया कप्तान भी मिल सकता है.
रोहित शर्मा की हो सकती है छुट्टी
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया (Team India) के नियामित कप्तान रोहित शर्मा की विश्व कप 2023 के बाद छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है. लेकिन ऑल राउंडर की फिटनेस को देखते हुए उनका वनडे फॉर्मेट में लगातार खेलना नामुमकिन है.
ऐसे में बीसीसीआई 50 ओवर के फॉर्मेट को नज़र में रखते हुए रविंद्र जडेजा को कप्तान नियुक्त कर सकती है. वे लगातार कई सालों से तीनों फॉर्मेट का अहम हिस्सा रहे हैं. ऐसे में रविंद्र जडेजा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद विभिन्न दौर के लिए रवाना हो सकती है. जिसका शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं.
World Cup 2023 के बाद अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से जंग
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ 3 टी-20 मैच की सीरीज़ घर पर ही खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया दिसंबर और जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा कर सकती है, जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेल सकती है.
जनवरी-मार्च 2024 में हो सकता है इंग्लैंड दौरा
जनवरी और मार्च 2023 के बीच इंग्लैंड की टीम भारत आएगी. जहां पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ होने की पूरी संभावनाएं हैं.
जुलाई 2024 में श्रीलंका रवाना हो सकती है टीम इंडिया
वहीं जुलाई 2024 में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा कर सकती है. जहीं पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेल सकती है.
सितंबर अक्टूबर 2024 में पड़ोसी देश आ सकता है भारत
सितंबर और अक्टूबर माह में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भारत का दौरा कर सकती है. जहां पर 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच की सीरज़ खेली जा सकती है.
अक्टूबर- नवंबर में कीवी के साथ हो सकती है सीरीज़
अक्टूबर नवंबर साल 2024 में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. जहां पर टीम इंडिया 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल सकती है.
यह भी पढ़ें: धोनी से गद्दारी करेंगे विराट कोहली, अपने बड़े भाई को टीम इंडिया में एंट्री दिलाने के लिए जय शाह से करेंगे सिफारिश