ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि ये युवा बना कप्तान, 3 करेंगे डेब्यू

Published - 10 Feb 2025, 10:30 AM

IND vs Aus T20I Series New Captain

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जब से सूर्या ने टीम इंडिया का नेतृत्व संभाला है, तब से भारत ने इस फॉर्मेट में एक भी सीरीज नहीं हारी है, लेकिन उनका खराब फॉर्म बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ खेली पांच टी20आई मैच की सीरीज में 5.60 की बेहद खराब औसत से 28 रन बनाने में सफल हुए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया से खेली जाने वाली 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की छुट्टी की जा सकती है और युवा कप्तान के अंडर टीम इंडिया मैदान पर उतर सकती है।

सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भले ही टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ वह एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है। शुभमन फिलहाल वनडे टीम के उप कप्तान हैं, लेकिन उनको टी20आई टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में शुभमन का फॉर्म जबरदस्त रहा है, जिसके बाद बीसीसीआई उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप सकती है।

शुभमन को रोहित के बाद वनडे में अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि उनके पास टी20आई टीम की कप्तानी करने का भी अच्छा खासा अनुभव है। शुभमन ने 5 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से 4 में उन्हें जीत और सिर्फ 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्मेट से छुट्टी की जा सकती है।

ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

अगर शुभमन गिल टी20 टीम के कप्तान नियुक्त किए जाते हैं तो फिर उनका यह बतौर कप्तान पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। खास बात यह है कि शुभमन गिल की कप्तानी में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन खिलाड़ी टी20 डेब्यू कर सकते हैं। शुभमन की कप्तानी में रजत पाटीदार अपना टी20आई डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में कर सकते हैं, तो वहीं, पंजाब के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को शुभमन मौका दे सकते हैं।

खास बात यह है कि शुभमन गिल भी पंजाब के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जिसके चलते उनका तालमेल प्रभसिमरन सिंह के साथ काफी बेहतर है। इन दोनों के अलावा हरियाणा के ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई टीम में चुना जा सकता है। अंशुल कंबोज का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में बेहद कमाल का रहा है। जबकि वह लगातार हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रजत पाटीदार, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6..., अफ्रीका के इस डेब्यूटेंट खिलाड़ी ने उड़ाई कीवी टीम की धज्जियां, खतरनाक कुटाई कर जड़ डाले 150 रन

ये भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने चुनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-XI, मात्र इस 1 भारतीय को दी जगह, तो 5 पाकिस्तानियों को किया टीम में शामिल

Tagged:

Suryakumar Yadav Latest News IND vs AUS 1st T20I Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.