बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, मिले नए कप्तान और उपकप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां उसने मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, india vs Bangladesh , ind  vs Ban

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां उसने मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में खेलेगी। ऐसे में उम्मीद है कि इस सीरीज से भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि बीसीसीआई यहां किसे मौका दे सकता है।

शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

Shubman Gill

दरअसल, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। साथ ही विराट कोहली भी वनडे से संन्यास ले सकते हैं। यही वजह है कि टीम (Team India) में बदलाव हो सकता है। अगर कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि बीसीसीआई ने हाल ही में उन्हें उपकप्तान बनाया है। यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी मिल सकती है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की भूमिका मिल सकती है।

करुण नायर को मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में करुण नायर को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। मालूम हो कि करुण नायर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में अपने रनों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 752 की औसत से रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह काफी शानदार हैं। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भारत में वापसी के रूप में मिल सकता है। करुण के अलावा ईशान किशन को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज भी जगह बना सकते हैं, जिन्हें चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था।

ये गेंदबाज भी कर सकते हैं वापसी

मोहम्मद सिराज के अलावा मयंक यादव का भी चयन हो सकता है। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम(Team India)  में मौका मिल सकता है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मयंक अग्रवाल समेत कई गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India  की संभावित स्क्वाड 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मयंक यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल।

डिस्क्लेमर- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़िए :  अगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट-रोहित ने संन्यास लिया तो ऐसी होगी टीम इंडिया, गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, नंबर तीन पर खेलेगा गंभीर का चेला

team india IND vs BAN karun nair