भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आज नए-नए आयामों को छू रही है। लेकिन आज क्रिकेट की दुनिया में भारत का जो जलवा है, उसका क्रेडिट शुरुआत से उन सभी क्रिकेटर्स को जाता है, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और इसे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। आईसीसी रैंकिंग के आधार पर मौजूदा समय में टीम इंडिया टेस्ट की नंबर-1 टीम है। लेकिन क्या आप जानते हैं यदि आईसीसी रेटिंग अंकों के आधार पर ही ऑलटाइम टेस्ट टीम का चुनाव किया जाए, तो वह कैसी नजर आएगी।
सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रेटिंग अंकों वाली टेस्ट की Team India
टॉप ऑर्डर
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर को भारत की बेस्ट आईसीसी रेटिंग अकों वाली टेस्ट Team India में ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गावस्कर ने 1971-87 के दौरान भारतीय टीम का प्रतिनिॆधित्व किया और 51.1 के औसत से 10122 रन बनाए हैं। गावस्कर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग अंक 919 सन् 1979 में थे, जब वह रैंकिंग में पहले स्थान पर थे।
अब इस टीम में गावस्कर का साथ देने के लिए राहुल द्रविड़ को शामिल किया गया है, क्योंकि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रेटिंग अंक 892 थे, जब उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में Team India के लिए 164 मैचों में 13288 रन बनाए थे।
तीसरे स्थान पर मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। पुजारा अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6244 रन बनाए हैं। पुजारा की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 888 रहे, जब उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया था।
मध्य क्रम
टॉप ऑर्डर के बाद अब देखते हैं कि मध्य क्रम में किन खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग सर्वश्रेष्ठ रही है। इसमें मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम तो आना लाजमी है। सचिन विश्व क्रिकेट में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान 898 रेटिंग अंकों के साथ हासिल किया था।
पांचवें स्थान पर आता है नाम मौजूदा Team India के कप्तान विराट कोहली का। कप्तान कोहली ने पिछले एक दशक में जमकर रन बनाए हैं। वह 91 टेस्ट मैचों में 7490 रन बना चुके हैं। विराट ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बादशाहत 904 रेटिंग अंकों के साथ हासिल की थी। इस टीम में सबसे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह मिली है, क्योंकि हाल ही में पंत ने टेस्ट में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। इस दौरान पंत नौवें स्थान पर 747 रेटिंग अंकों के साथ मौजूद हैं।
इसके बाद नाम आता है दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का। भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे दिग्गज ने भारत के लिए 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए और 5248 रन भी बनाए। कपिल देव ने करियर में गेंदबाजी रैंकिंग में 877 रेटिंग अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।
गेंदबाजी इकाई
रविचंद्रन अश्विन भी Team India के खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक वाली टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने ऑलटाइम गेंदबाजी रैंकिंग में 892 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। वह अब तक भारत के लिए 409 विकेट व 2656 रन बना चुके हैं।
इसके बाद नाम आता है रविंद्र जडेजा का, जिन्होंने Team India के लिए 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 220 विकेट व 1954 रन शामिल हैं। वहीं जड्डू की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रैंकिंग 899 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर रही है। तीन ऑलराउंडर के अलावा टीम में 1 स्पिन गेंदबाज व 1 पेसर शामिल है।
भारत के लिए सर्वाधिक (619) टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट खेले। उस दौरान वह 859 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आखिर में यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जो 19 टेस्ट में 83 विकेट निकाल चुके हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकाई 835 रेटिंग अंकों के साथ 2017 में तीसरे स्थान पर रही है।