भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर जाना है। ये दौरा आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है। जुलाई महीने में मुख्य भारतीय टीम व सपोर्ट स्टाफ इंग्लैंड दौरे पर होंगी। ऐसे में भारत की 'बी' टीम श्रीलंका जाएगी। अब इस बीच खबर सामने आ रही है कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को हेड कोच के रूप में श्रीलंका भेजने की बात चल रही है।
Rahul Dravid को बनाया जा सकता है हेड कोच
मुख्य Team India जुलाई महीने में इंग्लैंड में होगी और उनके साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग कोच सभी इंग्लैंड में कोर टीम के साथ मौजूद होंगे। अब ऐसे में ये सवाल उठना तय है कि आखिर जो युवा खिलाड़ियों की टीम श्रीलंका जाएगी, उनके साथ कौन जाएगा। तो अब इस बीच पूर्व दिग्गज व मौजूदा एनसीए अध्यक्ष राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाए जाने का जिक्र हो रहा है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसपर विचार किया जा रहा है और इस बात की मजबूत संभावना है कि द्रविड़ एनसीए के अपने कुछ सपोर्ट स्टाफ के साथ श्रीलंका जाएंगे।
क्या है श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर होंगे, मगर इसके बावजूद भारत की बेंच स्ट्रेंथ व युवा खिलाड़ियों की भरमार है, जो श्रीलंका जाकर जीत दर्ज कर सकते हैं। कुछ नामों को लेकर चर्चा चल रही है, जिन्हें श्रीलंका दौरे पर मौका मिल सकता है। इसमें देवदत्त पडिक्कल, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन आदि।
इसमें यदि कप्तान की बात करें, तो टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी जा सकती है, क्योंकि उनके पास भरपूर अनुभव व कमाल का फॉर्म है, जो टीम को लीड करने में उनकी मदद करेगा।
मूल टीम इंग्लैंड में खेलेगी सीरीज
Team India को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। जहां, पहले 18-22 जून को न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम एक महीने से अधिक वक्त तक इंग्लैंड में रुकेगी और फिर अगस्त के पहले हफ्ते से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का आगाज करेगी।
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।