New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/22/BZf5wV0uYiJa5I0JIdZG.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Team India: 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं तो मनोरंजन का डोज दोगुना हो जाता है। 23 फरवरी को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और इसमें किसका पत्ता कटेगा?
भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा उतर सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनसे इस मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का आना लगभग तय है। इन दोनों की जोड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर भारतीय टीम (Team India) को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेगी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन दमदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 27 मैच की 27 पारियों में 58.50 की औसत से 1170 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को भेजा जाएगा। विजय हज़ारे ट्रॉफी में 300 से भी ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। जबकि रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं, अगर बात की जाए भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग की तो जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है। उनकी गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा हार्दिक पंड्या टीम के पेसर होंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का विकल्प है.
हालांकि, इस बीच मोहम्मद शमी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह एक भी विकेट नहीं झटक सके और टीम के लिए महंगे साबित हुए। लिहाजा, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेंच गर्म करना पड़ सकता है।
ऐसी हो सकती IND vs PAK मैच के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में ना चुने जाने से युजवेंद्र चहल ने उठाया बड़ा कदम, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलते आएंगे नजर