इंग्लैंड दौरे से रोहित शर्मा बाहर! तो हार्दिक-शार्दुल की वापसी, ऐसा 17 सदस्यीय स्क्वाड

Published - 15 Mar 2025, 08:50 AM

इंग्लैंड दौरे से रोहित शर्मा बाहर! तो हार्दिक-शार्दुल की वापसी, ऐसा 17 सदस्यीय स्क्वाड
इंग्लैंड दौरे से रोहित शर्मा बाहर! तो हार्दिक-शार्दुल की वापसी, ऐसा 17 सदस्यीय स्क्वाड Photograph: (Google Images)

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधा अब आईपीएल में नजर आएंगे. जिसके बाद फिर कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाएगा. इस साल जून में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता हैजबकि चयनकर्ता हार्दिक-शार्दुल समेत इन खिलाड़ियों को वापसी का चांस दे सकते हैं.

रोहित शर्मा बाहर तो बुमराह को मिल सकती है कप्तानी?

रोहित शर्मा बाहर तो बुमराह को मिल सकती है कप्तानी ?
रोहित शर्मा बाहर तो बुमराह को मिल सकती है कप्तानी ? Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. ऐसा मीडिया रिपोर्टस का कहना है. क्योंकि, टेस्ट में उनका प्रदर्शन पिछली सीरीज में सवालों के घेरे में रहा है. न्यूजीलैंड के बाद BGT 2023 में रोहित का बल्ला खामौश रहा. वह कंगारूओं के सामने 3 मैचों में सिर्फ 34 रन ही बना सके और दोनों टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनार हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रेस्ट दें सकते हैं. जबकि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना जा सकता है. वह इससे पहले भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में लीड कर चुके हैं.

हार्दिक और शार्दुल समेत इन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की वापसी हो सकती है, उन्होंन गेंद और बल्ले दोनों कमाल किया. जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जाने लगे हैं. इनके अलावा दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. घरेलू क्रिकेट में बल्ले से काफी प्रभावि किया. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने साल 2017 के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित 17 सदस्यीय स्क्वाड: जसप्रीत (बुमराह कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर,हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.

डिस्क्लेमर: यह 17 सदस्यीय स्क्वाड सेलेक्टर्स के हालिया फैसलों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए लेखक ने तैयार किया है। अभी तक इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े: होली पर सचिन तेंदुलकर ने जमकर काटा बवाल, खिलाड़ियों के कमरे में घुस-घुस कर लगाया रंग गुलाल, मस्ती का VIDEO वायरल

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng jasprit bumrah Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.