टी20 से संन्यास के बाद ODI से भी हुई रोहित-विराट की छुट्टी, हार्दिक बने कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sl vs ind

SL vs IND: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है। छह जुलाई से ZIM vs IND का आगाज होगा। इसके खत्म होते ही टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 और तीन ही मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

इन सीरीज के शेड्यूल की घोषणा हो चुका है। लेकिन अभी तक टीम का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, कहा जा रहा है कि SL vs IND एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली को नजरअंदाज कर सकते हैं। ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है।

SL vs IND वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-विराट

  • भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पांच-पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 6 जुलाई को होगा. इस के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे (SL vs IND) करना है.
  • यहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले की टी20 औऱ तीन ही मैच की वनडे सीरीज का आयोजन होगा. हालांकि, इससे पहले टीम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
  • दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टस ने दावा किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को श्रीलंका दौरे के लिए नहीं भेजा जाएगा। इन दोनों की जगह टीम में युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

हार्दिक पंड्या को मिल सकती है कप्तानी

  • दरअसल, खबर है कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नए हेड कोच जाएंगे। मौजूदा समय में गौतम गंभीर को टीम का मुख्य कोच माना जा रहा है।
  • उन्होंने यह पद संभालने से पहले बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी है, जिसमें गौतम गंभीर ने युवा टीम की मांग की है। ऐसे में अटकलें हैं कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
  • बहरहाल, ये कहना मुश्किल है कि ये दोनों बल्लेबाज श्रीलंका का हिस्सा नहीं होंगे। अगर रोहित शर्मा को SL vs IND वनडे सीरीज से बाहर किया जाता है तो हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

श्रीलंका दौरे पर जाएंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच

  • हार्दिक पंड्या पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसलिए उन्हें एक बार  फिर भारतीय चयनकर्ता बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
  • बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही जानकारी दी है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा।

SL vs IND वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, रजत पाटीदार श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma hardik pandya SL vs IND SL vs IND 2024