IND vs NZ: बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ इस तरह हो सकती है भारत की संभावित इलेवन टीम, इस खिलाड़ी का डेब्यू करना तय

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

Team India vs New Zealand के बीच Test सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के 6 अनुभवी व बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, क्योंकि कुछ रेस्ट पर हैं, तो कोई इंजरी के चलते सीरीज से बाहर है। ऐसे में परफैक्ट प्लेइंग इलेवन को तैयार करना टीम इंडिया के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हालांकि मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने ये साफ कर दिया है कि श्रेयस अय्यर डेब्यू करेंगे। तो आइए कानपुर टेस्ट के लिए भारत की संभावित इलेवन टीम पर डालते हैं नजर...

                  Team India Predicted-XI For Kanpur Test

1- मयंक अग्रवाल

team india predicted xi kanpur test against new zealand team india predicted xi kanpur test against new zealand

Team India के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का इस मैच में खेलना बिलकुल तय लग रहा है। पहले से ही रोहित शर्मा सीरीज का हिस्सा नहीं थे और मंगलवार को केएल राहुल भी चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट मयंक अग्रवाल को पहले ओपनर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। मयंक का रेड बॉल क्रिकेट में घर पर बेहतरीन आंकड़े हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट में 1052 रन बनाए हैं।

2- शुभमन गिल

team india predicted xi kanpur test against new zealand team india predicted xi kanpur test against new zealand

मयंक अग्रवाल का साथ देने के लिए शुभमन गिल को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। अब केएल राहुल व रोहित शर्मा की जगह गिल व मयंक की जोड़ी टीम की पारी का आगाज कर सकती है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रीम डेब्यू किया था, मगर उसके बाद उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। लेकिन अब उनके पास बेहतरीन मौका है, जिसे भुनाकर वह टीम में जगह पक्की कर सकते हैं।

3- चेतेश्वर पुजारा

team india predicted xi kanpur test against new zealand team india predicted xi kanpur test against new zealand

Team India के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा का अंतिम ग्यारह में खेलना तय है। पिछले कुछ वक्त से पुजारा फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कुछ अच्छी पारियां खेलीं। अब जबकि घरेलू कंडीशंस में न्यूजीलैंड का सामना करना है, तो यकीनन पुजारा एक बार फिर द वॉल वाले अवतार में नजर आएंगे। अब विराट की गैरमौजूदगी में पुजारा के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।

4- श्रेयस अय्यर

team india predicted xi kanpur test against new zealand team india predicted xi kanpur test against new zealand

विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। ऐसे में कानपुर टेस्ट में नंबर-4 पर Team India की ओर से श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका मिलना तय है। असल में मैच शुरु होने से एक दिन पहले ही अजिंक्य रहाणे ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अय्यर इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या अय्यर इस बैटिंग क्रम पर अपनी छाप छोड़ पाते हैं।

5- अजिंक्य रहाणे

team india predicted xi kanpur team india predicted xi kanpur

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में Team India की कप्तानी अजिंग्य रहाणे को सौंपी गई है। इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना पूरी तरह से तय है। रहाणे ने भारत के लिए अब तक 78 मैचों में 4756 रन बना चुके हैं। मगर रहाणे लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में ये मैच उन्हें खुद को साबित करने का बड़ा मौका है, क्योंकि परिस्थितियां भी अनुकूल हैं और टीम को उनके बल्ले से रनों की जरुरत होगी, क्योंकि कई अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे।

6- रिद्धिमान साहा

Wriddhiman Saha, team india predicted xi kanpur team india predicted xi kanpur

Team India के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है। इसलिए प्लेइंग इलेवन में रिद्धिमान साहा का खेलना तय है। साहा बेहतरीन विकेटकीपर हैं, लेकिन कानपुर टेस्ट में बल्ले से भी टीम की जीत में योगदान देना होगा। यदि वह ऐसा करते हैं, तो वह आगे के लिए टीम में अपनी जगह बनाने को देख सकते हैं। साहा ने भारत के लिए अब तक 38 मैचों में 1251 रन बनाए हैं।

7- रवींद्र जडेजा

team india predicted xi kanpur team india predicted xi kanpur

न्यूजीलैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया था। लेकिन अब  वह टेस्ट स्क्वाड में लौट चुके हैं। कानपुर टेस्ट में उन्हें मौका मिलना पूरी तरह से तय है। जडेजा की मौजूदगी में भारत की बल्लेबाजी को गहराई तो मिलती ही है, साथ ही उनकी स्पिन गेंदबाजी भी भारतीय टीम के काम आएगी। सीरीज में जडेजा से काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि उनके पास भरपूर अनुभव है।

8- रविचंद्रन अश्विन

team india predicted xi kanpur team india predicted xi kanpur

Team India के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कानपुर टेस्ट ही नहीं बल्कि दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलना तय है। अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा घरेलू परिस्थितियों में अश्विन का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है।

9- अक्षर पटेल

England के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया और 27 विकेट सीरीज में झटक लिए। इसके बाद अब जबकि Team India घरेलू परिस्थितियों में खेलेगी, तो अश्विन-जडेजा का साथ देने के लिए रहाणे व द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं। अक्षर ना केवल स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करेंगे, बल्कि उनकी मौजूदगी में बल्लेबाजी को भी गहराई मिलेगी।

10- उमेश यादव

team india predicted xi kanpur team india predicted xi kanpur

Team India के तेज गेंदबाज उमेश यादव का घरेलू मैदानों पर ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है। अब जबकि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो ऐसे में उमेश को मौका मिल सकता है। उन्होंने घरेलू कंडीशंस में 24.54 के औसत से 96 विकेट्स निकाले हैं। उनके पास भरपूर अनुभव है। इसके अलावा उमेश ने आखिर में आकर तूफानी बल्लेबाजी भी कई बार की है, तो उनसे आखिर में आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।

11- ईशांत शर्मा

ishant sharma, TEAM INDIA

Team India के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को कानपुर टेस्ट में ही नहीं बल्कि दोनों टेस्ट मैचों में अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में पेस अटैक के नेतृत्व का जिम्मा इस खिलाड़ी के कंधे पर होगा। इशांत ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैचों में 304 विकेट चटकाए हैं।

ajinkya rahane shreyas iyer team india vs new zealand Mayank Agrawal