SL vs IND: पहले T20I मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, दिखेगा टीम में बड़ा बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा शिखर धवन को नहीं बल्कि मनीष पांडे को मिलनी चाहिए थी कप्तानी

श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में Team India पूरे आत्मविश्वास और अपने इनफॉर्म खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी, जिसने हाल ही में श्रीलंका को ODI सीरीज में मात दी है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जो पहले T20I मैच में हो सकती है।

पहले T20I मैच में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

1- शिखर धवन

team india

शिखर धवन Team India के कप्तान हैं। तो ऐसे में उनका आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन टीम में बना रहना लगभग तय ही है। धवन ने एकदिवसीय सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 3 मैचों में 128 रन बनाकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। अब T20I सीरीज में भी धवन का उद्देश्य होगा की वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दें।

2- पृथ्वी शॉ

Team India

Team India के दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ का बना रहना भी लगभग तय है। दरअसल, शॉ ने वनडे सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने 3 मैचों में 105 रन बनाए। पहले मैच में तो उनकी आतिशी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। अब यकीनन शॉ, धवन के साथ मिलकर T20I सीरीज में भी अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगे।

3- ईशान किशन

Team India

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का प्लेइंग इलेवन नजर आ सकते हैं। असल में पहले वनडे मैच में ईशान ने अर्धशतक लगाया था, तो वहीं दूसरे मैच में वह जल्दी आउट हो गए थे। मगर अब T20I टीम में टीम मैनेजमेंट ईशान किशन व संजू सैमसन के बीच ईशान को प्राथमिकता दे सकती है। हालांकि सैमसन के खेलने के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने तीसरे ODI में डेब्यू करते हुए 46 रन बनाए थे।

4- नितीश राणा

Team India

टीम मैनेजमेंट ने तीनों ही वनडे मैचों में मनीष पांडे को खिलाया, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर सके। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट T20I सीरीज के पहले मैच में पांडे की जगह नितीश राणा को शामिल किया जा सकता है। राणा T20 फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर हैं। ऐसे में राहुल द्रविड़ राणा को मनीष पांडे की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं।

5- सूर्यकुमार यादव

team india

एकदिवसीय सीरीज के 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे सूर्यकुमार यादव का सभी T20I मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। सूर्या ने तीनों ही वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 3 मैचों में 124 रन बनाए। अब यकीनन टी20 सीरीज में भी अपने बल्ले से विस्फोटक पारियां खेलकर सूर्या आगामी टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

6- हार्दिक पांड्या

Team India

T20I सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या का होना तय है। भले ही हार्दिक एकदिवसीय सीरीज में बल्ले व गेंद के साथ कुछ खास प्रदर्शन ना कर सके हो, लेकिन अब T20I सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यदि हार्दिक को आगामी टी20 विश्व कप में Team India में अपनी जगह पक्की करनी है, तो टी20 सीरीज में बतौर ऑलराउंडर गेंद व बल्ले दोनों से प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि अब तक लय में नजर नहीं आए हैं।

7- क्रुणाल पांड्या

Team India

Team India के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी शिखर धवन T20I सीरीज के पहले मैच में बरकरार रख सकते हैं। क्रुणाल की स्पिन गेंदबाजी को आर.प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से मदद मिलेगी और उनकी मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी इकाई में भी गहराई होगी। क्रुणाल ने ODI सीरीज के दो मैचों में 35 रन ही बनाए थे। लेकिन अब टी20 फॉर्मेट में वह अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

8-भुवनेश्वर कुमार

team india

स्विंग के सुल्तान भुनेश्वर कुमार को श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान के रूप में Team India का हिस्सा हैं। भुवी को आखिरी वनडे मैच में आराम दिया गया था। जिसके बाद अब वह टी20आई सीरीज के सभी मैचों में एक्शन में नजर आ सकते हैं, क्योंकि ये सीरीज खिलाड़ी के लिए टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक बेहतरीन मौका होने वाली है। भुवी ने दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट चटकाए थे, जबकि पहले मैच में वह विकेट भी नहीं निकाल सके थे और काफी महंगे भी साबित हुए थे।

9- युजवेंद्र चहल

Team India

युजवेंद्र चहल का भी आखिरी वनडे मैच में Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। चहल ने वनडे सीरीज में भारत के 6 विकेट चटकाए, हालांकि आखिरी मैच में युवाओं को मौका देने के लिए चहल को आराम दिया गया। अब युजी T20I सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं और उनका लक्ष्य होगा की जिस तरह से वनडे सीरीज में उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को छकाया था, उसी तरह वह T20 सीरीज में भी कर सकें।

10- राहुल चाहर

Team India

मुंबई के लिए पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे राहुल चाहर को तीसरे मुकाबले में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। अब पहले T20I मैच में चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। उन्हें कुलदीप यादव की जगह खिलाया जा सकता है, क्योंकि चाहर निचले क्रम में आकर बल्ले से भी मोर्चा संभाल सकते हैं।

11- दीपक चाहर

Team India

एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी व दूसरे मैच में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर का Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय ही है। वह T20I सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे। ताकि वह आगामी टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर सकें।

भुवनेश्वर कुमार शिखर धवन टीम इंडिया श्रीलंका बनाम भारत