IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम की कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या, 15 सदस्यीय टीम में 5 विकेटकीपर को मौका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND VS ENG ODI SERIES

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। फरवरी 2025 में इन तीनों मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है?

हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी टीम की बागडोर 

भारतीय चयनकर्ता आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश में लगे हुए हैं। फरवरी-मार्च में इसका आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए सीनियर खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए चयनकर्ता उन्हें आराम दे सकते हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की बागडोर हार्दिक पंड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है। सीमित ओवरों में उन्हें कप्तानी का काफी अनुभव है। वह पहले भी एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है।  

5 विकेटकीपर को मिल सकता है मौका 

rishabh pant

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिनमें से पांच विकेटकीपर होने की संभावना है। केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं। रियान पराग, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बल्लेबाज के रूप में चयन हो सकता है। शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम के ऑलराउंडर होंगे। 

ऐसा रहेगा वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल 

इसी के साथ बताते हुए चले कि वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 22 जनवरी से 2 फरवरी तक इसका आयोजन होगा। वहीं, बात की जाए एकदिवसीय सीरीज के शेड्यूल की तो पहला मुकाबला 6 फरवरी को होगा। दूसरा मैच 9 फरवरी और तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

ऋषभ पंत, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (विकेटकीपर), संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।  

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने इस दिग्गज के करियर पर लगाया कलंक, इस लापता खिलाड़ी को Jay Shah ने बनाया भारत का नया बल्लेबाजी कोच

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, जडेजा-रोहित-विराट-केएल-सरफराज बाहर, बुमराह बने कप्तान, जुरेल उपकप्तान

kl rahul Sanju Samson IND vs ENG 2025 rishabh pant Dhruv Jurel Ind vs Eng