इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर, एकसाथ 6 ओपनर को मिला मौका

Published - 30 Nov 2024, 06:55 AM

IND vs ENG (5)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड (IND vs ENG) से होने वाला है। भारत में दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। संभावना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले महीने तक इसके लिए टीम का ऐलान कर देगी। लेकिन इससे पहले ही फैंस के बीच टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता IND vs ENG T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं, जिसमें छह सलामी बल्लेबाजों को मौका मिलेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ होगा 15 सदस्यीय टीम का चयन

भरी जवानी में इस Team India के खिलाड़ी के संन्यास लेने की आई नौबत, अफ्रीका टी20 सीरीज में खेल लिया अपना विदाई मैच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया औसट्रेलिया दौरे पर गई हुई है, जिसका समापन 7 जनवरी को होगा। भारत लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम से भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से ये दोनों सीमित ओवरों की सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए चुने जाने वाली टीम में छह सलामी बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है।

6 ऑपनर्स को मिलेगा मौका!

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में युवा बल्लेबाज अभिषक शर्मा, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड का चयन हो सकता है। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी टीम में जगह मिल सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा होने के कारण ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई चार टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, अब टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह टीम में लौटने के लिए तैयार होंगे। युवा बल्लेबाज ईशान किशन की भी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

लंबे समय के बाद होगी इस खिलाड़ी की वापसी

ईशान किशन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था। पिछले एक साल से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इस दौरान घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी ठोंकी है। इनके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी IND vs ENG टी20 सीरीज का हिस्सा बनना लगभग तय है। पिछले 17 दिनों में तीन शकत और दो अर्धशतक जड़ उन्होंने अपनी जगह के लिए दावा पेश किया है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों का चयन करते हैं।

IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा (ओपनर), संजू सैमसन (विकेटकीपर/ओपनर), ऋतुराज गायकवाड (ओपनर), शुभमन गिल (ओपनर), ईशान किशन (ओपनर), यशस्वी जायसवाल (ओपनर) रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

यह भी पढ़ें: ईशान-गिल के बाद इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने भी किया सचिन-सहवाग-रोहित वाला कारनामा, विजय हजारे ODI में ठोका 202 रन का दोहरा शतक

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया से अचानक भारत लौटा ये खिलाड़ी? रोहित शर्मा ने इस वजह से लिया फैसला