IPL 2025 में अनसोल्ड होते ही पृथ्वी शॉ के भीतर लगी आग, संजू सैमसन की टीम की कर दी कुटाई, जड़े इतने रन
Published - 30 Nov 2024, 06:28 AM

Table of Contents
Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिली। श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और ऋषभ पंत नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले शीर्ष-3 खिलाड़ी रहे। इस बीच युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। वहीं, अब संजू सैमसन की टीम के खिलाफ टी20 मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने (Prithvi Shaw) आईपीएल फ्रेंचाईजियों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
पृथ्वी शॉ ने खेली तूफ़ानी पारी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लगातार घरेलू क्रिकेट में वापसी की कोशिश में जुटें हुए हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका देने में कोई भी रुचि नहीं दिखाई है। इसके अलावा उनके लिए आईपीएल में भी अपने लिए खरीददार ढूंढना मुश्किल हो गया है। वहीं, अब संजू सैमसन की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी को मुंह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल, 23 नवंबर को केरल और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का मैच खेला गया।
संजू सैमसन की टीम की हुई कुटाई
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई संजू सैमसन की अगुवाई वाली केरल टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की।
उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट रेट 176.92 का रहा। हालांकि, उनकी यह पारी भी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी। इस बीच अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने भी आग उगली। 35 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 68 रन बनाए।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं डाली घास
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा था। लेकिन नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस रकम पर भी खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। पिछले आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स के लगातार समर्थन के बावजूद अपनी फ़ॉर्म में सुधार नहीं ला सके, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। पृथ्वी शॉ ने 79 आईपीएल मैच में 23.94 की औसत से 1892 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 14 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।