IND vs ZIM: मिलेगी नई सलामी जोड़ी, तो एक साथ डेब्यू करेंगे 3 खिलाड़ी! जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI
IND vs ZIM: मिलेगी नई सलामी जोड़ी, तो एक साथ डेब्यू करेंगे 3 खिलाड़ी! जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहास जीत के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। युवाओं से भरी इस टीम का नेतृत्व करके वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे।

IND vs ZIM टी20 सीरीज का पहला मुकाबला छह जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs ZIM: ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की सलामी जोड़ी

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान शुभमन गिल उतरेंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन सका यह बल्लेबाज आईपीएल 2024 के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाला है।
  • उन्होंने आईपीएल के 17वें सीजन में 426 रन बनाए थे। शुभमन गिल का साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आ सकते हैं। आईपीएल 2024 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनकी एंट्री राष्ट्रीय टीम में हुई है।
  • उनके बल्ले से 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन निकले थे।  वहीं, अब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में मिल सकती है इन खिलाड़ियों को जगह

  • बात की जाए टीम इंडिया (IND vs ZIM) के मिडिल ऑर्डर की तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ आ सकते हैं। उनके पास मध्यक्रम में मोर्चा संभालेने का अनुभव है।
  • वह इस क्रम में भारत के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं। लिहाजा, एक बार वह तीसरे नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
  • आईपीएल 2024 में उन्होंने 52 की औसत से 573 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली अनकैप्ड खिलाड़ी रहे थे। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी।

IND vs ZIM: ये खिलाड़ी निभा सकता है फिनिशर की भूमिका

  • पांचवें स्थान पर धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह उतर सकते हैं। निचेल क्रम में धुआंधार बल्लेबाजी कर वह टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना चाहेंगे। भारत के लिए वह  11 पारियों में 89 की औसत से 356 रन जड़ चुके हैं।
  • छठे स्थान पर ध्रुव जुरेल एक फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं।  फरवरी 2024 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर उन्होंने खूब धमाल मचाया था। वहीं, अब टी20 में पदार्पण करते हुए ध्रुव जुरेल शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की गेंदबाजी

  • IND vs ZIM पहले टी20 मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टीम के ऑलराउंडर हो सकते हैं। अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान वह एक्शन में नजर आए थे।
  • वॉशिंगटन सुंदर के पास निचेल क्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है। मैच में वह टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। अंतिम मैच में उनके हाथ तीन सफलताएं हासिल की थी।
  • रवि बिश्नोई टीम के स्पिनर होंगे। 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते ही वह 36 विकेट झटक चुके हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद के कंधों पर होगी।

IND vs ZIM: पहले टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

  • पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद. 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां