IND vs ENG: नागपुर वनडे जीतने के लिए बटलर ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान!, जो रूट की एंट्री, तो इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता
Published - 05 Feb 2025, 06:16 AM

Table of Contents
टी20 सीरीज में शर्मनाक हार झेलने के बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम वनडे सीरीज (IND vs ENG) अपने नाम करना चाहेगी। 6 फरवरी को नागपुर में इंग्लिश खिलाड़ी भारतीय टीम को रौंदने के इरादे से उतरेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से इंग्लैंड के लिए यह श्रृंखला बेहद जरूरी है। ऐसे में मेहमान टीम सीरीज के तीनों मुकाबले आपण नाम करने की कोशिश में होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले मुकाबले (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी
भारत के खिलाफ इंग्लैंड (IND vs ENG) की ओर से फिल साल्ट ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। शुरुआती चार मुकाबलों में संघर्ष करने के बाद उन्होंने पांचवें मैच में धमाकेदार वापसी की और तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देने के लिए मैदान पर 30 वर्षीय बल्लेबाज बेन डकेट आ सकते हैं। उनका भी टी20 सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। पांच मैच में वह एक अर्धशतक की बदौलत 97 रन बना पाए थे। इस दौरान उनका औसत 20 से भी कम का रहा।
मिडिल ऑर्डर में होगी धाकड़ खिलाड़ी की वापसी
भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) के मिडिल ऑर्डर में खूंखार बल्लेबाज की वापसी होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट लंबे समय के बाद वनडे में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार इस फॉर्मेट में नवंबर 2023 में देखा गया था। जो रूट को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। चौथे नंबर पर हैरी ब्रुक अपना जकल्वजलवा बिखेरते दिखाई दे सकते है। हालांकि, टी20 सीरीज में वह भी बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। पांचवें नंबर पर कप्तान जोस बटलर उतर सकते हैं। टी20 सीरीज में उन्होंने तूफ़ानी प्रदर्शन कर इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। पांच मैच में उनके बल्ले से 146 रन निकले थे। फिनिशर की भूमिका के लिए लियम लिविंगस्टोन और जेमी ओवर्टन का चयन हो सकता है।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों का मौका
अंत में नजर डाली जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्राइडन कार्स को मौका दिया जाएगा। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान जोस बटलर के पास जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के अलावा जेमी ओवर्टरन और ब्राइडन कार्स का विकल्प मौजूद होगा। आदिल राशिद और लियम लिविंगस्टोन टीम के स्पिनर होंगे। ये दोनों गेंदबाज नागपुर की स्पिनरों की मददगार पिच पर अपना जादू बिखेर सकते हैं।
पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नंबर-1 लकी चार्म है ये खिलाड़ी, जितनी बार भारत के लिए खेला, हर मैच में मिली है जीत
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर