टीम इंडिया का नंबर-1 लकी चार्म है ये खिलाड़ी, जितनी बार भारत के लिए खेला, हर मैच में मिली है जीत
Published - 04 Feb 2025, 11:06 AM

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीत लिया. वहीं इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया जो भारत के लिए लक्की साबित हुआ है. दरअसल उस खिलाड़ी का इतिहास रहा है कि वह प्लेयर प्लेइंग-11 में हुआ तो भारत को कभी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा. ऐसा 1 या 2 बार नहीं बल्कि साल 2019 से 30 बार ऐसा हुआ. जिसे इत्तेफाक नहीं कहा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं Team India के उस लकी चार्म के बारे में....
Team India की जीत की गारंटी है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/dagC1rVkIfW0kiDeNtwk.png)
वैसे तो क्रिकेट में हार जीत का निर्णय किसी के हाथ में नहीं होता है. क्रिकेट अनिश्चितताओंका खेल हैं. यहां अंतिम गेंद तक कुछ भी हो सकता है. लेकिन, क्रिकेट में कुछ मिथक है. जिन्हें कुछ लोग भ्रांतियां मानते हैं. जबकि कुछ लोग लकी चार्म का नाम दे देते हैं. जी हां, हम आपको टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसके रहते हुए भारत को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उस खिलाड़ी नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं. क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 दिसंबर 2019 के बाद से भारत टी20I में अपराजित रहा है, जब भी शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं तो भारत को 30 बार जीत मिली. वाकई ये आकंड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं.
India remains undefeated in T20Is since December 12, 2019, whenever Shivam Dube graces the playing XI! pic.twitter.com/vdz1pG7CC9
— CricTracker (@Cricketracker) February 4, 2025
टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन टीम का हिस्सा थे दुबे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/0fpguGBgcDpAB89HzVVS.png)
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन हुआ था. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का सबर तय किया था. खिताबी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया था. टीम इंडिया (Team India) दूसरी बार इस प्रारूप में चैंपियन बना था. इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा शिवम दुबे भी थी. इस महाइवेंट से उनकी भी काफी यादें जुड़ी है. जिन्हें दुबे कभी नहीं भला पाएंगे. बता दें कि भारत वे इससे पहले आखिरी बार साल 2007 में महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी में टाइटल जीता था.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 36 साल के खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस दिन आखिरी बार खेलेंगे क्रिकेट
Tagged:
Shivam Dube Ind vs Eng