IND vs ENG: अभी तो भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस की सभी नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हुई है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत पर्थ में आमने-सामने होने जा रही है। यह सीरीज तय करने वाली है कि भारत अगले साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप का फाइनल खेलेगा या नहीं? टीम इंडिया को 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है, साथ ही 5वां मैच ड्रॉ भी करना होगा।
जो मुश्किल नजर आता है, यानि कि WTC की रेस से भारत लगभग बाहर है। इसके बाद अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है। जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलने वाली है। बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम में वनडे प्रारूप में क्या क्या बदल सकता है और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत किन 15 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है। आइए उस पर एक नजर डालते हैं।
IND vs ENG: रोहित शर्मा नहीं रहेंगे कप्तान?
जनवरी 2025 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की शर्मनाक हार के बाद ये भारत की पहली वनडे सीरीज होने वाली है। ऐसे में संभावना है कि प्रबंधन कई कड़े कदम उठाते हुए फेरबदल कर सकता है। सबसे पहले तो बात कप्तान पर आकर टिकेगी, फिलहाल रोहित शर्मा वनडे के कप्तान है। लेकिन श्रीलंका में हार फिर न्यूज़ीलैंड से घर पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद उनके ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। फिटनेस भी उनके हक में जाती हुई नजर आ रही है। ऐसे में शुभमन गिल को अगला कप्तान बनाया जा सकता है, संभवतः उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोकने का संजू सैमसन को बोर्ड ने दिया ईनाम, 5 दिन बाद ही सौंप दी टीम की कमान
मिडल ऑर्डर में बदलाव तय!
मिडल ऑर्डर में भी बदला उलटफेर होने के आसार नजर आ रहे हैं। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नाम श्रीलंका में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। जिसके बाद इन तीनों की जगह पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। इसकी जगह लेने के लिए संजू सैमसन, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुदंर ने दावा ठोक दिया है। अगर ताजा फॉर्म के अनुसार टीम का गठन किया जाए तो ये तीनों खिलाड़ी सीधे तौर पर अपनी जगह बना लेंगे।
मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को मौका!
गेंदबाज यूनिट से मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है। बीते लगभग 1 साल से सिराज अपने रंग में नजर नहीं आए हैं। टेस्ट हो या वनडे उनकी गेंदबाजी में धार की कमी दिख रही है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 3 मैचों में 3 ही विकेट लिए थे, उससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किये थे। जो उनकी कमजोरी को साफ दर्शा रहा है। ऐसे में उनकी जगह टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह के साथ जा सकता है। 8 वनडे मैचों में अर्शदीप ने 12 बल्लेबाजों को चलता किया है। वो अपने साथ बायें हाथ का आयाम भी लेकर आते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत,रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।