वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा है। ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में खराब बल्लेबाज़ी कर दर्शकों को निराश किया। पहले और दूसरे मैच में दोनों खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं और टीम की हार का कारण बनीं। इसलिए तीसरे मैच (WI vs IND) के लिए हार्दिक पंड्या भारत की ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
WI vs IND: भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया
पहले और दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के खिलाफ भारत की ओर से पारी का आगाज करने के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी आ रही थी। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हालांकि, इस बीच शुभमन गिल ने अपनी खराब बल्लेबाज़ी से टीम प्रबंधन और फैंस को काफी निराश किया। इसलिए हार्दिक पंड्या अगले मैच में उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं।
उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है। वैसे तो यशस्वी जायसवाल ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। वहीं, उनका साथ देने के लिए मैदान पर ईशान किशन आ सकते हैं। ईशान किशन ने ने 29 टी20 मैच में 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
WI vs IND: भारतीय खिलाड़ियों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
सीरीज़ की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसमें काफी खराब रहा है। बल्लेबाज़ी में टीम इंडिया अब तक कुछ खास नही कर सकी है। हालांकि, इस दौरान तिलक वर्मा के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी परफ़ॉर्मेंस नहीं कर सका।
इसी के साथ बता दें कि इस सीरीज़ (WI vs IND) में वेस्टइंडीज़ 2-0 से आगे है। अगर विंडीज़ टीम तीसरा मुकाबला भी जीत जाती है तो वो 3-0 से सीरीज़ पर अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इसलिए उसको रोकने के लिए हार्दिक पंड्या अपने धाकड़ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा