/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/IXs5W6bfCZE470GIzvQC.jpg)
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल चार मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन के तीन मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंचा है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में इंग्लैंड को हराया था तो वहीं दो मैच उनके रद्द होने के कारण उन्हें सिर्फ दो अंक मिले थे। सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलवेन सामने आ चुकी है, कंगारुओं के खिलाफ शमी और जडेजा को बाहर कर दिया गया तो दो खूंखार खिलाड़ियों को एकदाश में शामिल किया गया है।
शमी हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर दो बड़े बदलाव कर सकते हैं। कंगारुओं के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मोहम्मद शमी चोट के चलते मिस कर सकते हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को एक गेंद उनके दाएं कंधे पर जाकर लगी थी। कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर का थ्रो सीधा शमी के कंधे पर जाकर लगा था, जिसके बाद वह गेंदबाजी के दौरान भी दर्द में दिखें और बार-बार उनके कंधे की मसाज की जा रही थी।
अगर शमी कल के मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट होने में असफल रहते हैं को फिर उनकी जगह टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच एकदाश में उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने अभी तक खेले दो मैचों में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अगर शमी इस मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो फिर टीम इंडिया (Team India) में उनका खेलना पूरी तरह से फिक्स है। वहीं, हर्षित बेंच पर बैठे रह सकते हैं। बता दें शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 पारियों में 39 विकेट हासिल किए हैं। यह उनके करियर में किसी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक विकेट भी है।
जडेजा की जगह सुंदर को मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब तक इस टूर्नामेंट में ना ही बल्ले से और ना ही गेंदबाजी में किसी तरह का बड़ा करिश्मा करने में सफल रहे हैं। जडेजा ने इस आईसीसी इवेंट में भारत के लिए 3 मैच में सिर्फ दो विकेट झटके हैं, जबकि बल्ले से भी वह एक पारी में मात्र 16 रन बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा की छुट्टी हो सकती है और उनके स्थान पर दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
सुंदर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 23 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके हैं तो बल्ले से 329 रन बनाए हैं। सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई की पिच पर घातक साबित हो सकते हैं क्योंकि ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे विध्वंस बल्लेबाजों को वह शांत रखने में अहम रोल निभा सकते हैं, जिसके चलते उन्हें कंगारुओं के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है।
Team India की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगर जीत गई टीम इंडिया, तो भी रवींद्र जडेजा नहीं लेंगे संन्यास, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट