चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगर जीत गई टीम इंडिया, तो भी रवींद्र जडेजा नहीं लेंगे संन्यास, इतने साल और खेलेंगे क्रिकेट
Published - 03 Mar 2025, 10:04 AM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। न सिर्फ गेंद और बल्ले से वह भारत को मैच जीता रहे हैं, बल्कि अपनी तेज तर्रार फील्डिंग से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, यह दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह चुका है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भी वह भारत के लिए वनडे में खेलना जारी रखेंगे। जडेजा (Ravindra Jadeja) कम से कम इस आईसीसी टूर्नामेंट तक भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
इस टूर्नामेंट तक खेलेंगे जडेजा?
36 वर्षीय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूदा समय में सबसे खतरनाक क्षेत्ररक्षक माने जाते हैं। अगर उनके पाले में गेंद जाती है तो फिर बल्लेबाज भी एक रन चुराने की गुस्ताखी करने से बचते रहते हैं। साथ ही उनकी फिटनेस भी मौजूदा खिलाड़ी में सबसे बढ़िया मानी जाती है और अगर वह अपनी इस फिटनेस को आगे भी कायम रखते हैं तो वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं यानी वह टीम इंडिया में करीब 2 से 2.5 साल तक और खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करता दिखाई देगा।
जडेजा मचा रहे हैं कोहराम
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन अब तक काफी जबरदस्त रहा है। जडेजा ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में गेंद से 3 मैच में 2 विकेट हासिल की है, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.70 की बेहद किफायती इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, यानी वह बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करवा रहे हैं। इसके अलावा बल्ले से उन्होंने तीन मैच की एक पारी में 16 रन बनाए हैं। शुरुआती दो मैचों में जडेजा को बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला था। वहीं, इस दौरान उन्होंने एक शानदार कैच भी लपका था।
शानदार जडेजा के आंकड़े
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारत के लिए कुल 80 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.74 की जबरदस्त औसत से 3370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक है, तो गेंदबाजी में उनके नाम कुल 323 विकेट दर्ज हैं। वनडे में जडेजा ने भारत के लिए 202 मैचों में 228 विकेट लेने के अलावा 32.50 की औसत से 2795 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। जडेजा ने भारत के लिए अधिकांश पारियां (98) नंबर 7 पर खेली हैं, जिसमें उन्होंने 31.74 की औसत से 2000 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 8 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं। जडेजा इस नंबर पर भारत को अधिक मजबूती प्रदान करते हैं तो गेंद से भी भारत को सफलताएं दिलाते हैं।
ये भी पढ़ें- 5 विकेट लेकर वरूण चक्रवर्ती ने जीता गौतम गंभीर का दिल, अब इस सीरीज में भी पक्की हुई जगह, जल्द में मिलेगा डेब्यू
Tagged:
Ravindra Jadeja ODI team india Champions trophy 2025 ravindra jadeja