IND vs SL: Team India के 3 खिलाड़ी रहे T20 सीरीज जीत के हीरो , एक ने तो 200 की औसत से बनाए रन

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India Hero against SL

Team India मौजूदा समय में सुनहरे दौर से गुजर रही है। नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा रही हैं। विजयरथ पर सवार टीम इंडिया को रोकना बाकी टीमों के लिए नामुमकिन साबित हो रहा चला है। अब भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

पिछली 3 टी20 सीरीज से Team India के सामने हर टीम फीकी साबित हो रही है। लगातार प्लेइंग XI में बदलाव करने के बावजूद भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो रही है। इस सीरीज में Team India के दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, के. एल राहुल, ऋषभ पंत नदारद थे। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है। अब इस लेख के जरिए हम आपको श्रीलंका के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के 3 हीरो के बारे में आपको बताएंगे।

1. ईशान किशन

Ishan Kishan Trend On Twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ निराशाजनक सीरीज गुजरने के बाद Team India के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सभी को मायूस किया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में सीरीज की शुरुआत होते ही ईशान किशन अपनी लय में वापस आ गए। उन्होंने भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के पहले मैच में ताबड़तोड़ 56 गेंदों में 89 रन बनाए।

ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे। पारी की इतनी आक्रमक शुरुआत के बाद टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों ने भी श्रीलंका के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।

हालांकि ईशान किशन मैच जिताने से पहले ही आउट हो गए हो लेकिन उन्होंने अपनी पारी से Team India की जीत की नींव रख दी थी। पहले मैच में श्रीलंका को बैकफुट पर धकेलने वाले ईशान किशन इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहें हैं।

2. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja dismissed Gunathilaka

Team India के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लगभग 2 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख रहे थे। उन्होंने अपनी वापसी का एहसास पहले मैच से ही करा दिया था, हालांकि जडेजा को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने पहले मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट झटका।

इसके बाद धर्मशाला के मैदान में खेले गए दूसरे टी20 मैच में रवींद्र जडेजा के नाम से मोहाली क्रिकेट ग्राउन्ड गूंज उठा। एक मुश्किल से दिख रहे रन चेज में सर जडेजा ने 18 गेंदों में 45 रनों की आतिशी पारी खेल कर Team India की झोली में आसान जीत दे दी। जडेजा ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया था। इसके अलावा दूसरे मैच में जडेजा ने एक विकेट भी हासिल किया था।

3. श्रेयस अय्यर

shreyas iyer 3rd t20 match innings

भारत बनाम श्रीलंका इस सीरीज को भविष्य में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। इस बल्लेबाज ने इस सीरीज में इतना कमाल प्रदर्शन किया है कि उसकी व्याख्या शब्दों में करना बेहद कठिन है। श्रेयस ने इस सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेल कर टीम को अपने दम पर जिताया है। हैरानी की बात ये है कि अय्यर इस सीरीज में एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में 28 गेंदों में 57 रन बनाए, दूसरे मैच में 44 गेंदों में 74 का योगदान दिया और आखिरी मैच में लाजवाब 45 गेंदों में 73 रनों की पारी खेल कर Team India को मैच जिताया। इस लिहाज से उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में कुल 204 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर इस सीरीज में Team India के लिए सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर उभरे हैं।

इसके लिए उन्हें इस सीरीज में "प्लेयर ऑफ द सीरीज" के अवॉर्ड से नवाजा गया है। हमारे लिए भी श्रेयस इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो है।

ravindra jadeja shreyas iyer ISHAN KISHAN IND vs SL IND vs SL T20 Series 2022