912 दिन से नहीं मिली Team India में जगह, अब अचानक बन गया कप्तान, इस खिलाड़ी पर अजीत अगरकर हुए मेहरबान
912 दिन से नहीं मिली Team India में जगह, अब अचानक बन गया कप्तान, इस खिलाड़ी पर अजीत अगरकर हुए मेहरबान

टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ी लंबे समय से टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे. लेकिन, अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद कई प्लेयर्स की किस्मत चमकी है. वहीं एक धुरंधर बल्लेबाज करीब 2 साल से टीम में वापसी का राह देख रहा था. लेकिन. अचानक खिलाड़ी को कप्तान बना दिया गया. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…

Team India के इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

  • टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. उस टीम का कप्तान शुभमन गिल को चुना गया था.
  • लेकिन, उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए हो  गया है.
  •  जिसकी वजह भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गिल की अनुउपस्थिति में मयंक अग्रवाल को कप्तान बना दिया.

मयंक अग्रवाल पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

  • शुभमन गिल की कप्तानी में इंडिया ए को इंडिया बी से 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
  • लेकिन, मयंक अग्रवाल से कप्तान बनाए जाने के बाद टीम को उनसे जीत की उम्मीद होगी.
  • इंडिया ए अपना दूसरा मुकाबला 12 सितंबर को इंडिया डी के साथ खेलेगी. यह मैच ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में खेला जाएगा.
  • बता दें कि अग्रवाल को कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में  अहम योगदान देना होगा. क्योंकि, पहले मैच में मयंक 36 और 3 रन ही बमा सके.

टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर

  • मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पास टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने पूरी नजर होगी. क्योंकि, वह साल 2022 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है.
  • अगर वह दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चयनकर्ता उन्हें ऑस्ट्रेलिया और  इंंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दें सकते हैं.
  • बता दें कि मयंक का टेस्ट में 41.33 का औसत हैं. उन्होंने 21 मैचं की 36 पारियों में 1488  रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले.

भारत ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: गौतम गंभीर रिप्लेस करने आया 26 हजार रन बनाने वाला दिग्गज, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा उलटफेर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...