भारत में नहीं मिला मौका, तो इस विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू, अब दोहरा शतक ठोक चयनकर्ताओं के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india player indian origin rachin ravindra hit double century in his debut test against south africa

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है. उन्हें अपने देश की नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिले ताकि वह अपने देश और परिवार का नाम रौशन कर सके. लेकिन, 140 करोड़ की आबादी वाले देश में अपने आप को प्लेइंग-11 मे शामिल कर पाना किसी प्लेयर के लिए चमत्कार से कम नहीं होगा.

हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें लंबे इंतजार के बाद भी अपने मुल्क के लिए खेल पाने का मौका नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से वह खिलाड़ी दूसरे देश से खेलना का फैसला कर लेते है. वहीं हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी की कहानी के बारे में बता रहे हैं कि भारतीय मूल का होने के बावजूद भी टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेल रहा है?

Team India से नहीं इस विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

Rachin Ravindra Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) भारत में इस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने वनडे विश्व कप में धमाकेदार बैटिंग की और बैक टू बैक ICC जैसे बड़े टूर्नामेंट में 3 शतक जड़ गिए. रचिन रविंद्र भारतीय मूल के खिलाड़ी है. उनकी एंट्री न्यूजीलैंड की टीम में साल 2021 में होती है. उससे पहले घरेलू क्रिकेट में दनादन रन ठोक रहे हैं. उन्हें जैसे ही न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया.

इन दिनो न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. जिसमें रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को मौका मिला. उन्होंने अवसर को दोनो हाथों से लूटते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. रचिन ने 240 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की गई. कुछ फैंस का मानना हैं कि शायद ये टैलेंटेड खिलाड़ी भारत के लिए खेल पाता.

बेहद दिलचस्प है रचिन रविंद्र की कहानी

publive-image Rachin Ravindra

टीम इंडिया (Team India) को छोड़कर न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को बेंगलुरु के दक्षिण भारतीय मूल के माता-पिता के घर वेलिंग्टन में हुआ था. उनके पिता भारतीय टीम के बड़े फैन थे. उन्होंने अपने बैटे का नाम पसंदीदा क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (राहुल से "रा" और सचिन से "चिन") के नाम पर रखा गया था, जोकि भारत में काफी चर्चा का विषय बना.

बता दें कि रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) जब 5 वर्ष के थे तो उनके पिता न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गए थे. रविंद्र को बचपन से ही क्रिकेट खेलना का बहुत शौक था. उन्हे 2018 में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला और ICC द्वारा उन्हें टूर्नामेंट के उभरते सितारों में से एक नामित किया गया था. जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.मौजूदा समय में रचिन रविंद्र अपनी बल्लेबाजी से देश विदेश में सुर्खिया लूट रहे हैं.

यह भी पढ़ेंIND vs ENG: दूसरे टेस्ट के बीच आई बुरी खुबर, अब ये मैच विनर हुआ चोटिल, खेलने पर आई बड़ी अपडेट

indian cricket team New Zealand cricket team Rachin ravindra