26 चौके-3 छक्के.., डेब्यू टेस्ट में रचिन रविंद्र का कोहराम, विकेट के लिए तरस गए अफ्रीकी गेंदबाज, दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास

Published - 05 Feb 2024, 05:48 AM

rachin-ravindra-hit-double-century-in-the-sa vs nz 1st debut-test-match-against-south-africa

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने धुआंधार पारी खेल दर्शकों के दिल में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ दीे। अपने टेस्ट करियर के चौथे ही मैच में उन्होंने दोहरी शतकीय पारी खेल गदर मचा दिया है। माउंट मॉन्गानुई के मैदान पर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया और यह साबित कर दिखाया कि वह एक बड़े स्तर के खिलाड़ी हैं।

Rachin Ravindra ने खेली शानदार दोहरी शतकीय पारी

Rachin Ravindra

भारतीय मूल के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं। 24 वर्षीय बल्लेबाज के बल्ले से अब तक कई तूफ़ानी पारियां देखने को मिली है। साल 2023 में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भी रचिन रविंद्र ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से फैंस के दिलों को जीता था। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन पारी से बवाल काट दिया। अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई कर रचिन रविंद्र ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rachin Ravindra ने खेली WTC 2023-25 की पहली सबसी बड़ी पारी

Rachin Ravindra

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 चौके और तीन छक्के जड़ 240 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। उन्होंने यह कारनामा अपने चौथे टेस्ट मैच में ही कर डाला। ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी के बूते उन्होंने इस बात का सबूत दे दिया कि आखिर क्यों उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है।

बता दें कि रचिन रविंद्र दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 के केपटाउन टेस्ट में 262 रन बनाए थे। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की पहली सबसे बड़ी पारी खेली।

न्यूज़ीलैंड ने बनाए 500 से भी ज्यादा रन

Rachin Ravindra

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की इस पारी ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया है। हालांकि, इस दौरान उन्हें केन विलियमसन का भी योगदान मिला। केन विलियमसन ने 118 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा उनकी रचिन रविंद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 232 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों की इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 511 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

New Zealand cricket team NZ vs SA Rachin ravindra
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर