IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के बीच आई बुरी खुबर, अब ये मैच विनर हुआ चोटिल, खेलने पर आई बड़ी अपडेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
joe root got injured on 3rd day of the ind vs eng 2nd test anderson gave a reaction on his condition

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बड़े ही रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. बैजबॉल क्रिकेट खेलने में विश्वास रखने वाली टीम के सामने जीत के लिए चौथे दिन 300 से भी कम रन बचे हैं. क्रौली और ओली पोप आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं. इन दोनों प्लेयर के आउट होने के बाद पूर्व कप्तान जो रूट को भी बल्लेबाजी करने आना है. लेकिन, उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

रूट भारत की पारी के 18वें ओवर के दौरान चोट लगी, जब उन्होंने स्लिप में शुभमन गिल के बल्ले से लगकर आई गेंद को लपकने की कोशिश की. इस दौरान उनके उंगली में चोट लग थी. जिस पर एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

'हां, वह इसकी देखभाल कर रहा है. मुझे लगता है कि सुबह अभ्यास में भी उसकी इसी उंगली में कुछ लग गया था. फिर मैदान में भी इसी उंगली में चोट लग गई. मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है. बस कन्फर्म कर रहे हैं कि कल के लिए जितना अच्छा रहे, उतना सही है. हमें बल्लेबाजी में उसकी जरूरत पड़ सकती है. इसलिए कन्फर्म कर रहे हैं कि वह बल्ला पकड़ सकें. कोई और बाहरी जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए कन्फर्म कर रहे हैं कि वह बल्लेबाजी के लिए सही रहे.'

जो रूट अभी नहीं दिखा सके अपना प्रभाव

Joe Root England Cricketer 1 Joe Root

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) महान बल्लेबाजों में से एक है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 30 से ज्यादा शतक दर्ज है. भारत (IND vs ENG)  में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की रूट से उम्मीद लगाई बैठी होगी कि उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिले. लेकिन अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों की 3 पारियों में वह कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. हैदराबाद टेस्ट में वह 29 और सिर्फ 2 रन ही बना सके. हालांकि गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट जरूर लिए. वहीं  विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 4 रन ही अपने खाते मेंल जोड़ सके.

यह भी पढ़ेश्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ B टीम का ऐलान, सूर्या कप्तान, गिल बने उपकप्तान तो इन 15 युवाओं को मिला मौका

IND vs ENG 2024 joe root England Cricket Team