भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहला मैच बारिश के हत्थे चढ़ गया था। फिर दूसरे में Team India ने व तीसरे में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की। अब ये सीरीज रोमांचक मुकाम पर आ पहुंची है, जहां दोनों ही टीमें चौथे मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। मगर मैच का रोमांच बना रहे, इसके लिए मौसम सबसे महत्वपूर्ण कारक है। तो आइए आपको बताते हैं 2 सितंबर से 6 सितंबर तक कैसा रहने वाला है लंदन के मौसम का हाल।
मौसम का कैसा रहेगा हाल?
इंग्लैंड और Team India के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। अब यदि लंदन के मौसम की बात करें, तो शुरुआती तीन दिन आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। लेकिन इसके बाद मैच के आखिरी दो दिन बारिश की संभावना है। इसलिए कह सकते हैं कि ये मैच बारिश के प्रभाव के साथ खेला जाएगा। तो यहां देखिए कुछ ऐसा रहने वाला है मैच के दिन मौसम का हाल:-
पहला दिन: तापमान 19-12 डिग्री, ह्यूमिडिटी 75-83% , हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा
दूसरा दिन: तापमान 21-13 डिग्री, ह्यूमिडिटी 74-83 % , हवा 15-25 किलोमीटर प्रति घंटा
तीसरा दिन: तापमान 21-14 डिग्री, ह्यूमिडिटी 74-81 % , हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार रात में 40 %
चौथा दिन: तापमान 22-16 डिग्री, ह्यूमिडिटी 78-86 % , हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार 60-80 %
पांचवां दिन: तापमान 22-15 डिग्री, ह्यूमिडिटी 79-88 % , हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश के आसार 40 %
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
Team India और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इसलिए अब सीरीज का चौथा मुकाबला बेहद अहम होगा। हालांकि यदि मौमम रिपोर्ट को देखें, तो शुरुआती तीन दिन के बाद बारिश के आसार हैं। इसलिए मैच पर बारिश का असर तो रहेगा। लेकिन फिर भी दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देकर इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी। विराट सेना को पिछले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा, इसलिए वह वापसी करने के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी आपको बदलाव दिखेंगे, क्योंकि मार्क वुड व क्रिस वोक्स चयन के लिए उपलब्ध हैं।