Team India की नजर इस साल होने वाले टी20 विश्वकप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम शानदार प्रदर्शन तो कर ही रही हैं। लेकिन बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया के लिए मजबूत टीम बनाने की प्रक्रिया जारी है। रोहित शर्मा के कप्तानी का भार संभालने के बाद Team India की प्लेइंग XI में कई बदलाव देखें जा रहे हैं।
इसका एक नमूना भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरे टी20 मुकाबले में देखा गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी सलामी बल्लेबाज की जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को सौंप दी है। रोहित के इस प्रयोग को टी20 विश्वकप के नजरिए से भी देखा जा सकता है। क्योंकि मौजूदा समय में Team India में ओपनिंग बल्लेबाजों की भरमार है। इसी बीच 5 बल्लेबाज ऐसे भी है जो टी20 विश्वकप 2022 में रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।
1. के. एल राहुल
Team India के दायें हाथ के बल्लेबाज के. एल राहुल (KL Rahul) बतौर सलामी बल्लेबाज बेहद घातक साबित होते हैं। आईपीएल में अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए राहुल ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया हैं। साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
हालांकि राहुल बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में भी के. एल राहुल ने ओपन करते हुए ही सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। अगर बात की जाए टी20 फॉर्मेट की तो राहुल ने भारत के लिए 38 मैचों में 1392 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है।
2. ईशान किशन
झारखंड से आने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) युवा खिलड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ईशान ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ईशान ने अपने आईपीएल करियर में 61 मैचों में 1452 रन बनाए हैं। जिसमें 9 फिफ्टी भी शामिल हैं।
उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस युवा बल्लेबाज को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में एक बार फिर शामिल किया हैं। ईशान किशन मौजूदा समय में Team India का हिस्सा होते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज 5 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 126 रन बनाए हैं। किशन के करियर की अभी शुरुआत है, टी20 विश्वकप 2022 में ईशान किशन Team India के लिए ओपन करने के लिए पहली पसंद हो सकते हैं।
3. ऋषभ पंत
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्लेबाजी करने का अंदाज बेहद निराला हैं। हालांकि उन्होंने 20 ओवर के क्रिकेट में भारत के लिए ओपन नहीं किया हैं, लेकिन हर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने की क्षमता रखने वाले ऋषभ पंत टी20 फॉर्मैट में शुरुआती 6 ओवर का बखूबी इस्तेमाल करते हुए विरोधी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं। ऋषभ पंत अब लगभग 4 साल से लगतार Team India का हिस्सा बने हुए हैं।
अबतक उन्होंने लिमिटेड ओवर्स में नंबर 4 और 5 पर ही बल्लेबाजी की है। लेकिन हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को एक मैच में पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। अगर ऋषभ पंत के टी20 आंकड़ों की बात की जाए तो आईपीएल में उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट के साथ 84 मैचों में 2498 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इंटरनेशनल करियर में पंत ने 43 मैचों में 683 रन बनाए हैं।
4. ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है। पिछले 2 सीजन से ऋतुराज ने टी20 फॉर्मैट में अपनी साख बना ली है। पिछले सीजन तो इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली थी। महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने बेहद कम समय में भारतीय समर्थकों को अपना दीवाना बना लिया है।
ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अबतक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 22 मैचों में 839 टन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। इतने बेहतरीन आंकड़े होने के साथ टी20 विश्वकप 2022 में ऋतुराज सलामी बल्लेबाज के तौर पर Team India के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
5. वेंकटेश अय्यर
दायें हाथ के ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं। आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने ओपन करते हुए खूब रन बनाए हैं। सीजन के दूसरे लेग में आकर वेंकटेश अय्यर ने टूर्नामेंट में अपनी फ्रैंचाइजी की किस्मत बदल कर रख दी थी। केकेआर आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 50 रन जड़कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया था।
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के सिर्फ 10 मैच खेले थे, इसमें उन्होंने 41 की औसत से 370 रन बनए थे। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी वेंकटेश ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें Team India में मौका दिया गया था। लेकिन अभी तक उन्हें Team India में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका नहीं दिया गया है। लेकिन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए भी वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन किया है।