Team India
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से 3 मैचों की T20I श्रृंखला का आगाज़ होने जा रहा है, जिसके बाद शुरुआती मार्च में दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेली जाएगी. भारतीय टीम ने कल दोनों सीरीज़ के लिए अपना स्क्वाड अनाउंस कर दिया है.

T20 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली और ऋषभ पंत को रेस्ट दिया गया है, जबकि टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और इशांत शर्मा को बाहर किया गया है और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को लिया गया है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिनको भारतीय टीम (Team India) ने चुनकर बहुत बड़ी गलती की है.

1) कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

Kuldeep Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के व्हाइट बॉल क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी कुलदीप यादव को भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज़ और टेस्ट सीरीज़ में चुना गया है. आपको बता दें कि, पिछले कुछ साल कुलदीप के करियर के लिहाज़ से कुछ ठीक नहीं गए हैं. कुलदीप के खराब प्रदर्शन के चलते उनको भारतीय टीम से कुछ समय के लिए निकाल दिया गया था. वहीं उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने भी उन्हें आईपीएल 2021 के बाद रिटेन नहीं किया था.

ऐसे में खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने के लिए उनको वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ समेत चल रही T20I सीरीज़ में भी मौका दिया गया है. ग़ौरतलब है कि अब कुलदीप को श्रीलंका के खिलाफ भी चुना गया है. लेकिन कुलदीप को रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट में चुनना इस समय भारतीय सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती है.

क्योंकि खिलाड़ी जब खेल में वापसी कर रहा होता है तो उसका हौसला काफी कम होता है, और वे काफी ज़्यादा दबाव महसूस करता है. इस समय कुलदीप को खुद की क्षमता पर भरोसा करवाने के लिए टीम (Team India) को उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही गेंदबाज़ी करवानी चाहिए, क्योंकि वे उसमें ज़्यादा अनुभव रखते हैं और उसमें वे ज़्यादा सफल गेंदबाज़ भी हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse