T20 World Cup 2021, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए प्लेइंग 11 में इस बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

author-image
Sonam Gupta
New Update
Aakash chopra suggests 2 changes in team india vs NZ

T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Team India vs New Zealand) के साथ दुबई के मैदान पर खेलना है। पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि अब तक भारतीय टीम को ब्लैक कैप्स के सामने इस इवेंट में जीत नहीं मिली है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

                     Team India vs New Zealand Cricket Team

1- रोहित शर्मा

T20 World Cup 2021, Team India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए प्लेइंग इलेवन में इस बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली T20 World Cup 2021, Team India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए प्लेइंग इलेवन में इस बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

T20 World Cup 2021 में पहले ही नहीं बल्कि सभी मैचों में बतौर ओपनर रोहित शर्मा मैदान पर नजर आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। लेकिन अब कीवी टीम के खिलाफ सभी को हिटमैन के बल्ले से एक बड़ी धाकड़ पारी का इंतजार होगा।

2- केएल राहुल

T20 World Cup 2021, Team India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए प्लेइंग इलेवन में इस बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली T20 World Cup 2021, Team India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए प्लेइंग इलेवन में इस बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए केएल राहुल का मैदान पर उतरना लगभग तय ही है। राहुल भी पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसलिए अब राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी अगले मैच में टीम को मजबूत शुरुआत देने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, तो यकीनन वह एक बड़ी पारी खेल सकेंगे।

3- विराट कोहली

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो टी20 विश्व कप 2021 में सभी मैचों की Playing XI का हिस्सा होंगे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। अब एक बार फिर उनका लक्ष्य होगा की वह ओपनर्स द्वारा दी गई शुरुआत को आगे तेजी से बढ़ाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर मजबूत स्थिति में पहुंचा सकें।

4- सूर्यकुमार यादव

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

तीसरे नंबर पर विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में कुमार नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे, जहां उन्होंने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए थे। सूर्या अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन बदकिस्मती से वह जल्दी आउट हो गए। मगर अब कीवी टीम के खिलाफ SKY का लक्ष्य Team India के लिए धमाकेदार पारी खेलने का होगा। कप्तान विराट कोहली मैच की परिस्थितियों के अनुसार सूर्या के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं।

5- ऋषभ पंत

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के पहली पसंद विकेटकीपर हैं। उनका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। पंत ने पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में 30 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 2 चौके व 2 छक्के लगाए थे। पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे, क्योंकि ये मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है।

6- हार्दिक पांड्या

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

हार्दिक पांड्या को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ Playing XI में शामिल किया जा सकता है। पिछले दिनों पांड्या की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हुई, लेकिन अब वह फिट हैं और अंतिम ग्यारह में नजर आ सकते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट के पास विकल्प है कि वह ईशान किशन को पांड्या की जगह शामिल कर सकते हैं, जो बल्ले से खतरनाक फॉर्म में है। लेकिन इस बात के अधिक चांसेस हैं कि कप्तान विराट कोहली पांड्या के साथ ही उतरना चाहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक गेंद के साथ भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक्शन में नजर आ सकते हैं।

7- रविंद्र जडेजा

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

Team India के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी T20 World Cup 2021 में सभी मैचों की Playing XI में खेलते नजर आएंगे। जड्डू बेहतरीन फॉर्म में हैं, वह गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही मैच को जिताने में अहम योगदान दे सकते हैं। हालांकि पिछले मैच में वह 13(13) रन ही बना सके थे। और गेंद के साथ भी वह विकेट नहीं निकाल सके थे और अपने स्पेल में 28 रन दिए थे। लेकिन अब दुबई की परिस्थितियां जडेजा को रास आएंगी और वह टीम के लिए एक बार फिर मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं।

8- शार्दुल ठाकुर

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में Team India में जो एक बदलाव हो सकता है, वह है भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में शामिल करना। भुवी लय में नहीं हैं और शार्दुल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में यूएई की पिचों पर चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वह साझेदारी तोड़ने में माहिर हो चुके हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम पर बल्ले से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। इसलिए टीम मैनेजमेंट इस बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकती है।

9- वरुण चक्रवर्ती

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

टीम इंडिया के पास मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहना संभल है। पाकिस्तान के खिलाफ चक्रवर्ती प्रभावित नहीं कर सके थे, क्योंकि उनके स्पेल में पाकिस्तान ने 33 रन बनाए थे। लेकिन इस गेंदबाज के पास ताकत है कि ये अपनी स्पिन में फंसाकर विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी हो सकता है। इसलिए टीम मैनेजमेंट स्पिनर को अंतिम ग्यारह में बरकरार रख सकती है।

10- जसप्रीत बुमराह

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की कोर टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका  सभी मैचों की Playing XI का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ भले ही बुमराह विकेट ना निकाल सके हो, मगर उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की थी। बुमराह ने 3 ओवर में 22 रन दिए थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए बुमराह का विकेटचटकाऊ और किफायती गेंदबाजी करना अहम होगा।

11- मोहम्मद शमी

Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi Team India vs New Zealand Cricket Team predicted xi

Team India की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में शमी की काफी पिटाई हुई थी, उनके खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने धावा बोल दिया था और 3.5 ओवर में 43 रन बटोरे थे। खराब गेंदबाजी के बाद शमी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। मगर इस बात में संदेह नहीं है कि वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और इसलिए टीम मैनेजमेंट अपने अनुभवी पेसर को अहम मैच में उतार सकती है।

team india bhuvneshwar kumar Shardul Thakur ICC T20 World Cup 2021 New Zealand