SRH

सुपर रविवार को शाम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। जहां एक ओर SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, तो वहीं केकेआर इस मैच को हर हाल में जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 8 विकेट गंवाकर 116 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर सकी, क्योंकि केकेआर के गेंदबाज पूरी तरह से बल्लेबाजों पर हावी नजर आए।

SRH ने दिया 116 रनों का लक्ष्य

SRH

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैदान पर उतरी। मगर SRH को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा गोल्डन डक पर आउट हो गए, तो वहीं जेसन रॉय भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरुआत वह आखिर तक चलता रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज पूरी तरह से SRH पर हावी नजर आए।

इस तरह 8 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद ने 116 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है। हैदराबाद की फ्लॉप बल्लेबाजी के लिए ट्रोलर्स बल्लेबाजों पर निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केकेआर के स्टार मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ हो रही है।

वरुण चक्रवर्ती ने जीता दिल