IND vs NZ के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई है। पहला सेशन दोनों टीमों के लिए मिला-जुला रहा था, लेकिन दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट चटका लिए। इसी के साथ अब Team India बैकफुट पर चली गई है। दूसरे सेशन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 154-4 का रहा। अब यहां से आगे भारत को साझेदारी की दरकार है।
2nd सेशन में Team India के 3 विकेट गिरे
पहले सेशन में Team India का स्कोर 82-1 का था। मगर लंच ब्रेक के बाद भारत ने शुभमन गिल के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। गिल को काइल जैमिसन ने बोल्ड कर 52 के स्कोर पर चलता किया। ऐसा लग रहा था कि गिल आज बड़ी पारी खेलेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका और वह दूसरे सेशन में पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।
Team India को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, जब टिम साउथी की गेंद पर पुजारा के बल्ले के अंदरुनी किनारा लग कर गेंद टॉम ब्लंडल के हाथ में गई। पुजारा 26 (88) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे से मैच में बड़ी पारी की दरकार थी, लेकिन उन्हें भी काइल जैमिसन ने 35 (63) के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। काइल जैमिसन अब तक भारत के 3 बल्लेबाजों को चलता कर चुके हैं।
भारत को है साझेदारी की जरुरत
Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया। सेशन में भारत ने 3 विकेट गंवाए और स्कोर 180-4 हो चुका है। अब क्रीज पर डेब्यूडेंट श्रेयस अय्यर 17 (54) और रवींद्र जडेजा 6 (13) पर टिके हुए हैं। यहां से यदि भारत को अच्छे स्कोर की ओर बढ़ना है, तो भारत को साझेदारी की दरकार है।
तीसरे सेशन में भारतीय खेमा कम से कम विकेट गंवाकर मैच को अपने हाथ में रखना चाहेगा और अगले दिन अच्छी शुरुआत करने की ओर देखेगा। मगर इसके लिए अभी फिलहाल क्रीज पर मौजूद अय्यर और जडेजा को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।