भारत की महिला क्रिकेट टीम व पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) दोनों को ही इंग्लैंड दौरे के लिए जाना है। हाल ही में बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया है। ये तो पहले से ही तय था कि टीमों को चार्टेड प्लेन से इंग्लैंड भेजा जाएगा। लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम व पुरुष क्रिकेट टीम एक साथ चार्टेड प्लेन से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगी। हालांकि उड़ान भरने की तारीख सामने नहीं आई है।
पुरुष क्रिकेट टीम पहले खेलेगी चैंपियनशिप का फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड एक लंबे दौरे के लिए रवाना होना है। इसके लिए बोर्ड ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। पहले Team India न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी। इसके बाद वह एक महीने से भी अधिक समय इंग्लैंड में रुकने के बाद अगस्त में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ये एक लंबा दौरा है, इसलिए खिलाड़ियों को परिवार को साथ ले जाने की अनुमति दी गई है। खबरों की मानें, तो 2 जून को उड़ान भरने के लिए Team India के खिलाड़ी 25 मई से बायो बबल में प्रवेश कर जाएंगे।
महिला क्रिकेट टीम का 16 जून से शुरु होगा दौरा
कोविड-19 के आने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार दौरे पर जा रही है। महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 16 जून से होगी और आखिरी मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा। यानि भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक महीने तक इंग्लैंड में रहने वाली है।
महिला व पुरुष टीमें साथ में भरेंगी उड़ान
इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम व पुरुष क्रिकेट टीम को बीसीसीआई एक साथ चार्टेड प्लेन से भेजने की बात सोच रही है। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। मगर ये संभव हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों को अगले महीने इंग्लैंड में एक्शन में आना है। तो कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें:-
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, एच विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, बुमराह, ईशांत, शमी, सिराज, शार्दुल, उमेश। केएल राहुल और साहा (विकेटकीपर) फिटनेस के आधार पर मिलेगी मंजूरी।
महिला क्रिकेट टीम (टेस्ट-वनडे) : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।
टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।