टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही टीम इंडिया का बदल सकता है कप्तान, इस फ्लॉप खिलाड़ी को कमान सौंपने की फिराक में कोच गंभीर
Published - 17 Dec 2025, 12:08 PM | Updated - 17 Dec 2025, 12:10 PM
Table of Contents
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया और सीरीज़ में 2–1 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज़ के दो मुकाबले और खेले जाने बाकी हैं।
इस सीरीज़ के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। इसके बाद टीम इंडिया को T20 World Cup 2026 में हिस्सा लेना है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
T20 World Cup 2026 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, लेकिन टूर्नामेंट के बाद यह जिम्मेदारी किसी नए खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि T20 World Cup 2026 के बाद भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है।
T20 World Cup 2026 खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान
T20 World Cup 2026 तक भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है। टीम मैनेजमेंट ने साफ संकेत दिए हैं कि मौजूदा टी20 सेट-अप में उन पर भरोसा बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, वर्ल्ड कप के समाप्त होते ही कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है।
T20 World Cup 2026 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। टीम मैनेजमेंट गिल को तीनों फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा है। वह पहले ही वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और अब उन्हें टी20 फॉर्मेट में भी यह भूमिका दी जा सकती है।
लगातार शानदार प्रदर्शन, शांत स्वभाव और नेतृत्व क्षमता के चलते शुभमन गिल को लंबे समय के लीडर के रूप में तैयार किया जा रहा है। ऐसे में टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम में एक नई कप्तानी की शुरुआत होना लगभग तय माना जा रहा है।
IPL में शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड
आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन संतुलित रहा है। हार्दिक पंड्या के बाद 2024 सीजन से उन्होंने टीम की जिम्मेदारी संभाली और अब तक दो सीजन में 27 आईपीएल मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं।
इन 27 मुकाबलों में टीम ने 14 मैच जीते, जबकि 13 मैचों में हार मिली। इस दौरान कोई भी मैच बेनतीजा नहीं रहा और बतौर कप्तान गिल का विन प्रतिशत 51.85% रहा है।
आईपीएल जैसे दबाव भरे टूर्नामेंट में टीम को लगातार प्रतिस्पर्धी बनाए रखना शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता को दिखाता है। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें टी20 फॉर्मेट में भी भविष्य का एक मजबूत कप्तान मान रहा है।
टी20 में शुभमन गिल का खराब फॉर्म
टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उनकी आखिरी 15 टी20I पारियों में कुल 291 रन बने हैं, जिसमें उनका औसत करीब 19.4 और स्ट्राइक रेट लगभग 136 का रहा है। हैरानी की बात यह है कि इन 15 पारियों में गिल एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।
लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद टीम मैनेजमेंट और कोच उन्हें लगातार मौके दे रहे हैं, जिसे लेकर चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़े : इधर IPL 2026 ऑक्शन में हुई करोड़ों की बारिश, उधर अगले ही दिन डक आउट होकर खिलाड़ी ने कटवाई नाक
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।