भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नॉटिंघम टेस्ट मैच का परिणाम ड्रॉ रहा। असल में मैच के चार दिन तो गेम खेला जा सका, लेकिन मैच का पांचवां दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका, जिसके चलते बीसीसीआई ने मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया है। ये मैच भारत के पक्ष में दिख रहा था, क्योंकि Team India को जीत दर्ज करने के लिए 157 रन बनाने थे, लेकिन बारिश ने खेल को खराब कर दिया।
ड्रॉ रहा नॉटिंघम टेस्ट
1st Test. It's all over! Match drawn https://t.co/TrX6JMiei2 #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। असल में इस मैच में Team India का पलड़ा भारी था, लेकिन बारिश के चलते मैच का आखिरी दिन पूरी तरह से धुल गया और भारतीय फैंस की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं। मैच के ड्रॉ होने का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा- 'पहला टेस्ट खत्म हो गया है और मैच ड्रॉ रहा।' अब अगला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 12 अगस्त से होगी।
Team India के सामने था 209 रनों का लक्ष्य
नॉटिंघम टेस्ट मैच की शुरुआत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के टॉस जीतने के साथ हुई। टॉस जीतकर मेजबान कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन ये फैसला उनके बल्लेबाज सही साबित नहीं कर सके और भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को सिर्फ 183 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए और 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
वहीं दूसरी पारी की शुरुआत हुई और इंग्लैंड ने 303 रन बनाए। जिसके बाद भारत के सामने जीत दर्ज करने के लिए 209 रनों का लक्ष्य था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी Team India को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जब वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 26 (38) रन पर आउट हो गए। चौथे दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 52-1 का था और क्रीज पर रोहित शर्मा व चेतेश्वर पुजारा अच्छे नजर आ रहे थे।
खेल पांचवें दिन तक पहुंचा और सभी को Team India से काफी उम्मीदें थी, क्योंकि जीत दर्ज करने के लिए भारत को सिर्फ 157 रन बनाने थे और भारत के हाथ में 9 विकेट थे। मगर नॉटिंघम के मौसम को कुछ और ही मंजूर था, क्योंकि मैच का पांचवां दिन पूरी तरह से बारिश ने धुल दिया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
इस मैच में दो खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह थे जो रूट, जिन्होंने शतकीय पारी खेली और दूसरी ओर लय में लौटे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 9 विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया था।
तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन ने जीत लिया सभी का दिल
नॉटिंघम टेस्ट भले ही बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ हो, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारे तेज गेंदबाज पूरे मुकाबले के सभी का दिल जीतने में सफल रहे। भारत के लिए सभी के सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आए। खास बात यह रही है, कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हमारे गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए जसप्रीत बुमराह के खाते में जहां 9 विकेट आए, तो मोहम्मद शमी भी चार अंग्रेजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल रहे। इशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीन और शार्दुल ठाकुर भी चार विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब हुए।