टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। इसके बाद शास्त्री इस जिम्मेदारी को फिर नहीं लेना चाहते हैं। तो ऐसे में अब Team India का अगला मुख्य कोच कौन होगा? ये सवाल क्रिकेट के गलियारों में गूंज रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और महेला जयवर्धने को टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने का अप्रोच किया था। लेकिन श्रीलंकाई दिग्गज ने इससे इनकार कर दिया है।
जयवर्धने को नहीं Team India के कोच बनने में दिलचस्पी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए नए हेड कोच की तलाश शुरु हो चुकी है। राहुल द्रविड़ के इस पद पर दिलचस्पी ना दिखाए जाने के बाद अब बीसीसीआई दूसरे दिग्गजों के साथ संपर्क साध रही है। भारतीय बोर्ड ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने से भी संपर्क साधा था, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इसमें कोई रुझान नहीं दिखाया और वह मुंबई इंडियंस के कोच बने रहना चाहते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,
'बीसीसीआई ने अगले भारतीय कोच बनने के प्रस्ताव के साथ महेला जयवर्धने से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी दिलचस्पी केवल श्रीलंका और मुंबई इंडियंस को कोचिंग देने में ही है।'
क्यों नहीं बनना चाहते जयवर्धने भारत के कोच?
इस बात में कोई शक नहीं है कि Team India का कोच बनने के लिए दिग्गज इंतजार करते हैं। लेकिन ये खबर हैरान करने वाली है कि महेला जयवर्धने बीसीसीआई द्वारा दिए टीम इंडिया के हेड कोच बनने के प्रस्ताव पर राजी नहीं हुए हैं। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि जयवर्धने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस मौजूदा समय के कोच हैं। वह ये जिम्मेदारी 2017 से संभाल रहे हैं।
वहीं बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति एक समय में दो पद पर नहीं रह सकता और भारत का कोच बनने की सूरत में जयवर्द्धने को मुंबई इंडियंस के कोच पद से इस्तीफा देना पड़ता।