Team India और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया। इस मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड को 183 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 303 रन बनाकर भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत अच्छी स्थिति में था, क्योंकि उसका स्कोर 52-1 था। इसी के साथ Team India पांचवें दिन 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। लेकिन बारिश ने पूरे खेल पर पानी फेर दिया। जी हां, पांचवें दिन एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका, जिसके चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
भले ही इस मैच में Team India के लिए बारिश विलेन बनी हो। लेकिन इस आर्टिकल में आपको उन 3 गलतियों के बारे में बताते हैं, जो मेहमानों ने इस मैच के दौरान की।
Team India ने नॉटिंघम में की 3 गलती
1- मध्यक्रम हुआ था बुरी तरह फ्लॉप
पहली पारी में भले ही Team India ने 95 रनों की बढ़त हासिल की हो, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि भारत के मध्य क्रम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। पहली पारी में विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए, तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 4 रन और अजिंक्य रहाणे ने 5 रन बनाए।
जबकि ये सभी टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत को जब क्रीज पर विकेट बचाकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, तब उन्होंने 25 (20) के स्कोर पर ही विकेट गंवा दिया। लेकिन केएल राहुल व रविंद्र जडेजा और पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को 95 रनों की बढ़त हासिल कराने लायक स्कोर बनाने में मदद की। अब अगले मैच में यकीनन टीम इंडिया अपनी इस गलती से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहेगी और अब मध्य क्रम को टीम के लिए रन बनाने होंगे।
2- रोहित का अच्छी शुरुआत का फायदा ना उठा पाना
मैच में Team India की दूसरी बड़ी चूक रोहित शर्मा का पहली पारी में फ्लॉप हो जाना रहा। पहली पारी में रोहित और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े और यह जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन तभी नजरें जमा चुके रोहित शर्मा अपनी विकेट तोहफे में दे बैठे।
रोहित ने 107 गेंदों पर 36 रन बनाए। रोहित का स्कोर यह साफ़ दर्शाता है कि उनको एक शानदार स्टार्ट मिला था, लेकिन वह उसको बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। वैसे इससे पहले भी विदेशी सरजमीं पर रोहित को लगातार एक बढ़िया शुरुआत मिली है लेकिन वह उसको बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं।
टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराकर टेस्ट सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाना है तो अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में हर हाल में बदलना पड़ेगा।
3- रविचंद्रन अश्विन को ना मौका देना
इस मैच में Team India की तीसरी चूक स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना नहीं रहा। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एकमात्र स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा के ऊपर भरोसा जताया हुए नजर आए। जडेजा ने बल्ले से निराश नहीं किया और पहली पारी में काफी मुश्किल हालातों में शानदार 56 रन बनाए लेकिन गेंद से अपनी छाप नहीं छोड़ सके।
पहली पारी में जडेजा ने सिर्फ तीन ओवर की गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 13 ओवरों की लेकिन विकेट उनके खाते में एक भी नही आई। चौथे दिन के खेल में स्पिन से थोड़ी बहुत स्पिन को मदद मिल रही थी और यदि अश्विन होते तो शायद इंग्लैंड को जल्दी ऑल आउट हो सकती थी।
हाल ही में अश्विन ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले काउंटी के एक मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 6 विकेट भी अपनी झोली में डाले थे। उम्मीद है कि, लॉर्ड्स टेस्ट में विराट अपनी इस गलती को सुधार लेंगे।