भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की, तो वहीं T20I सीरीज में Team India को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहली बार श्रीलंका के हाथों टी20आई सीरीज गंवाई थी, लेकिन इसके पीछे हालात भी कुछ अलग ही रहे, क्योंकि भारत अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर सका। भारत की हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि उनके बच्चे गाली दे रहे थे।
'मेरे बच्चे मुझे गाली दे रहे थे'
Team India के 9 खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने के बाद तो फिर श्रीलंकाई टीम हावी हो गई। आखिरी दोनों T20I मैचों में भारत स्कोरबोर्ड पर ऐसा स्कोर लगा ही नहीं सका, कि गेंदबाज उसे डिफेंड कर सकें। हार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा,
"पूरा मैच देखना बोरिंग हो गया। मैच में कुछ हुआ भी नहीं, सिवाय विकेट गिरने के। मेरे बच्चे मुझे गालियां दे रहे, देख लो आपकी टीम क्या कर रही है। भारतीय टीम का दिन नहीं था, अकसर सीरीज में ऐसा मैच आता है जिस दिन आप पूरी तरह ढह जाते हैं। मुझे लग रहा था कि नई पिच है, 130-35 रन तो भारतीय टीम बना ही लेगी, इतना भी नहीं सोचा था कि टीम 80 पर ही ऑल आउट हो जाएगी"
बल्लेबाजी पर दी सहवाग ने प्रतिक्रिया
आखिरी 2 T20I मैचों में Team India सिर्फ 5 बल्लेबाजों के साथ एक असंतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरा। लेकिन कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर रुकने का साहस नहीं दिखा सका और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इसपर सहवाग बोले,
"मुझे श्रीलंकाई गेंदबाजी इतनी खास भी नहीं लगी। 3 बल्लेबाज तो LBW आउट हो गए जो कि बहुत कम देखने को मिलता है। अगर 5 में से 3 बल्लेबाज LBW आउट हो जाएं तो मुश्किल तो होगी ही। मुझे नीतीश राणा को देखकर लग रहा था कि ये खेल जाएं तो कुछ हो सकता है। अगर कोई बल्लेबाज 50-60 रन बना दे तो टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकती है। लेकिन उन्होंने भी मौका गंवा दिया। इससे बढ़िया मौका और क्या मिलेगा। आपसे कोई उम्मीद नहीं कर रहा कि आप 150 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कीजिये। आप अगर 50 गेंद में 50 रन भी बनाते तो टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचती। लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं।"