ENG vs IND: यदि हम पिच पर छोड़ देते हैं घास, तो भारत को नहीं होनी चाहिए शिकायत: जेम्स एंडरसन

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

इंग्लैंड और Team India के बीच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 4 अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस दौरे पर ये बात तो तय है कि एक रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिलने वाली है। इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक ओर जहां उन्होंने पिच को लेकर बयान दिया है, वहीं उन्होंने भारत की बल्लेबाजी इकाई की सराहना करते हुए उसे मजबूत बताया है।

Team India को नहीं होनी चाहिए पिच से शिकायत

Team India

नॉर्टिंघम टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पिच की एक झलक दिखाई थी। जिसमें साफ-साफ दिख रहा था कि पिच पर घास है। असल में इससे पहले जब इसी साल इंग्लैंड, भारत दौरे पर आया था, तो वहां Team India ने अपने अनुकूल पिच तैयार की थी। अब जेम्स एंडरसन ने पिच को लेकर कहा है कि भारत को हरी पिच देखकर शिकायत नहीं होनी चाहिए। एंडरसन ने सोमवार को भारतीय पत्रकारों से कहा,

”यदि हम पिच पर थोड़ा घास छोड़ते देते हैं तो मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई शिकायत हो सकती है, क्योंकि भारत के पिछले दौरे में हम निश्चित तौर पर उनके अनुकूल परिस्थितियों में खेले थे। उन्होंने अपने लाभ के लिए घरेलू परिस्थितियों का उपयोग किया और मेरा मानना है कि दुनिया भर में बहुत सी टीमें ऐसा करती हैं। मैं कुछ अच्छी पिचों की उम्मीद कर रहा हूं। हम पिचों में तेजी चाहते हैं। तेज गेंदबाज होने के नाते हम तेजी और उछाल चाहते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि गेंद स्विंग होगी और ऐसे में गेंद के बल्ले का किनारा लेने की संभावना बढ़ जाती है।”

”पिच की जो तस्वीर अभी सामने आई है, वह पहले टेस्ट मैच से तीन दिन पहले की है। इस बीच काफी कुछ बदल सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे कुछ घास काटेंगे और उस पर रोलर भी चलाएंगे।”

ऋषभ पंत खेलते हैं बेफिक्र क्रिकेट

इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि आईपीएल के आने के बाद से क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ियों के अप्रोच में काफी अंतर देखने को मिला है। जेम्स एंडरसन का मानना है कि आईपीएल की पीढ़ी बेफिक्र क्रिकेट खेलती है। उन्होंने कहा,

”यह ऐसा है जिससे मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भिन्न पीढ़ियों के बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने का वास्तविक अनुभव है। आईपीएल की पीढ़ी के बल्लेबाजों में आप स्पष्ट तौर पर अंतर देख सकते हैं। वे बेफिक्र होकर खेलते हैं और किसी भी प्रारूप में शॉट लगाने से नहीं डरते हैं। ऋषभ पंत को ही देख लो पिछले दौरे में मेरे खिलाफ नई गेंद पर वह रिवर्स स्वीप कर रहा था। आपने कभी सौरव गांगुली को ऐसा करते हुए नहीं देखा होगा।”

भारत के पास है मजबूत बल्लेबाजी इकाई

team india

Team India की बल्लेबाजी इकाई में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा के साथ अब रोहित शर्मा व ऋषभ पंत भी भारत के लिए इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। एंडरसन ने आगे कहा,

”भारत की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आप किसी एक बल्लेबाज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते। विराट कोहली निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण विकेट हैं, क्योंकि वह कप्तान है और टीम पर उसका सकारात्मक प्रभाव है। चेतेश्वर पुजारा ऐसा बल्लेबाज है जो लंबे समय तक क्रीज पर पांव जमाये रख सकता है। इसलिए हां, वह भी महत्वपूर्ण विकेट है।”

विराट कोहली ऋषभ पंत जेम्स एंडरसन