IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को रौंदकर इतिहास लिखेगा भारत, ऐसा कारनामा करने वाला बनेगा पहला देश
Published - 26 Sep 2024, 05:58 AM

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs BAN) का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम दर्ज कर चुकी है और सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। लेकिन अब सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के लिए भारत दूसरा मैच भी जीतना चाहेगी।
टीम इंडिया अगर बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ जीत जाती है तो उनसके नाम एक महान रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कि आज तक क्रिकेट में किसी टीम ने भी हासिल नहीं किया है। इसी के साथ इस जीत के टीम इंडिया के लिए कई मायने होंगे।
यह भी पढ़िए- पैट कमिंस को इस 10वीं रैंकिंग की टीम ने दी सरेआम धमकी, इस वजह से बताया भीगी हुई बिल्ली
IND vs BAN सीरीज में इतिहास रचेगा भारत
कानपुर में होने वाले (IND vs BAN) दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रच देगी। पहले मुकाबले में जिस तरह से रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को चारों खाने चित्त कर दिया, आसार यही नजर आ रहे हैं कि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया बांग्लादेश को धूल चटा देगी।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज (IND vs BAN) भी अपने नाम कर लेगी और बन जाएगा महारिकॉर्ड। आपोक बता दें टीम इंडिया 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। साल 2012 में आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार का मुंह देखा था।
टीम इंडिया के घर में आंकड़े शानदार
भारतीय टीम की घर में खेलने की बात करें तो 12 साल से कोई टेस्ट सीरीज में भारत अपने घर में हारा नहीं है। इन सालों में टीम इंडिया ने 52 टेस्ट मैच बारत में खेले हैं जिसमें से केवल 4 मैचों में हार का सामना किया है। टीम इंडिया ने 41 मैच जीते हैं तो वहीं 7 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।
आपको बता दें इस सीरीज में जीत हासिल होने के बाद टीम इंडिया की ये घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज की जीत होगी। भारत के बाद अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने में ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है।
IND vs BAN सीरीज पर भारत का कब्जा
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। कानपुर की पिच के हिसाब से टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ भारतीय टीम और फैंस इस मैच में ये उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भी इस मैच में जमकर चले। विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाकर फॉर्म में वापसी करने का शानदार मौका होगा।
यह भी पढ़िए- वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से मोड़ा मुंह, अब राजनीतिक दंगल में आजमाएंगे किस्मत, कांग्रेस से मिलाएंगे हाथ
Tagged:
Bangladesh test series IND vs BAN IRE vs IND Team India