ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैच के लिए टीम इंडिया तैयार, MI के 3, तो CSK-RCB के 1 खिलाड़ी को मिली जगह

Published - 22 Aug 2025, 04:58 PM | Updated - 22 Aug 2025, 05:07 PM

Team India Is Ready For 3 ODI Matches With Australia 3 Players From MI And 1 Player From CSK RCB Got Place 1

Team India: एशिया कप 2025 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे का फैंस का बेसब्री से इंतजार है। इस आगामी सीरीज में मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। वहीं, कप्तानी को लेकर लगातार सामने आ रही संशय पर से भी पर्दा उठेगा।

लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से आयोजित होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम (Team India) सामने आई है। जहां पर रोहित शर्मा की कप्तानी सौंपी गई है। इस स्क्वाड में मुंबईं इंडियंस के कुल तीन खिलाड़ियों को स्थान मिला है। जबकि आईपीएल 2025 खिताब जीतने वाली टीम आरसीबी के एक और सीएसके के एक खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, रोहित शर्मा ही कप्तान, शुभमन गिल बाहर

रोहित शर्मा करेंगे Team India की कप्तानी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि हिटमैन ही वनडे टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, कुछ समय पहले ऐसे खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर को इस जिम्मेदारी के लिए नियुक्त किया जा सकता है। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं का झुकाव एक बार फिर रोहित शर्मा की ओर है और उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जाएगी।

MI-CSK-RCB के खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

मुंबई इंडियंस- ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड के लिए सामने आई टीम में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह हैं। तीनों ही मैच विनर खिलाड़ी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स- कंगारुओं के खिलाफ होने वाली सीरीज में येलो आर्मी यानी की सीएसके के एक खिलाड़ी को चुना गया है। ये ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 10 विकेट लेने के साथ ही 301 रन भी बनाए थे।

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर- आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के लिए स्क्वाड में चुना रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है Team India

अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली एक दिवसीय श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत बल्लेबाज के रोल में चुने जा सकते हैं। टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर की भूमिका में चुना जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने केएल राहुल और टेस्ट में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे विकेटकीपिंग मिलेगी? ये देखने वाली बात होगी।

वहीं, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल होंगे। साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया और Team India के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे19 अक्टूबरपर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे23 अक्टूबरअडेलेड ओवल
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी ग्राउंड

ये भी पढ़ें- एशिया कप के बाद टी20 खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी Team India, भारत के 16 सदस्यीय दल में 7 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक ये टीम (Team India) दौरे पर जा सकती है। इस टीम में बदलाव की उम्मीद है।

Tagged:

team india bcci chennai super kings ind vs aus Mumbai Indians Royal Challengers Bengaluru
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे रिकॉर्ड हेड टू हेड कैसे हैं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

मौजूदा समय में रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान है, वो ही इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।