इंग्लैंड दौरे पर दोबारा रवाना हो रही है टीम इंडिया, मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी कप्तान, RCB का उपकप्तान

Published - 08 Aug 2025, 04:11 PM | Updated - 08 Aug 2025, 04:20 PM

Team India, England tour ,  Mumbai Indians , RCB

England tour : भारत ने हाल ही में इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे पर भारत ने पाँच मैचों की सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके कारण इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ सीरीज़ ड्रॉ करनी पड़ी । इस सीरीज़ के बाद, भारतीय टीम फिर से इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। लेकिन इस बार कप्तानी और उप-कप्तानी में बदलाव होगा। इस बार यह ज़िम्मेदारी मुंबई इंडियंस और आरसीबी के खिलाड़ियों को दी गई है। आइए जानते हैं दोबारा भारतीय दौरे पर जा रहे टीम इंडिया का स्क्वॉड...?

England tour के लिए नए कप्तान और उप-कप्तान का ऐलान

दरअसल, भारतीय महिला टीम भी पुरुष क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे (England tour) पर गई थी। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया और वनडे और टी20 सीरीज़ जीतीं। अब अगले साल एक बार फिर यह टीम इंग्लिश दौरे पर जाएगी।

लेकिन इस बार महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और एक टेस्ट मैच खेलना है। अगले साल यह दौरा मई के महीने में होने वाला है। इसके लिए, अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो इसका दारोमदार हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तानी स्मृति मंधाना के कंधों पर होगा।

हरमनप्रीत कौर पर होगी ज़िम्मेदारी

बता दें कि हरमनप्रीत महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं। वह इस टीम को दो बार खिताब दिला चुकी हैं। इसके अलावा, अगर इंग्लैंड दौरे(England tour) पर टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहीं हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने 178 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,589 रन बनाए हैं।

वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों में 103 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 4 मैचों में 65 रन बनाए थे।

कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत का रिकॉर्ड

हरमनप्रीत टी20 में भारत की सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 124 टी20 मैचों में से 73 में जीत हासिल की है। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली कप्तानों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (76 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

स्मृति मंधाना उप-कप्तानी की निभा सकती हैं भूमिका

इसके अलावा, अगर अगले साल इंग्लैंड दौरे (England tour)पर टीम इंडिया की उप-कप्तानी की बात करें, तो स्मृति मंधाना को यह मिल सकती है। आपको बता दें कि वह WPL में RCB टीम की कप्तानी करती हैं।

स्मृति मंधाना का हालिया और समग्र टी20 प्रदर्शन

बीसीसीआई उन्हें महिला टीम की भावी कप्तान के रूप में देख रहा है। उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 144 पारियों में 3886 रन बनाए हैं, उनका औसत 29.89 का है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम एक शतक और 30 अर्धशतक हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड (England tour)के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक (112 रन) लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 124.32 है, जिसमें 76 छक्के और 523 चौके शामिल हैं।

स्मृति मंधाना के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 5 मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 44 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।

2026 में England tour के लिए टीम इंडिया का संभावित दल

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

England tour 2026 में भारत बनाम इंग्लैंड महिला टी20 और एकमात्र टेस्ट मैच का कार्यक्रम

भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के 2026 के दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

टी20 सीरीज

मैचतारीखस्थान
पहला टी2028 मईचेम्सफोर्ड
दूसरा टी2030 मईब्रिस्टल
तीसरा टी202 जूनटॉन्टन
मैचतारीखस्थान
एकमात्र टेस्ट10 जुलाई से 13 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन

ये भी पढ़िए : वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, मुंबई इंडियंस से कप्तान, तो RCB के स्टार बैटर को बनाया गया उप-कप्तान


Tagged:

team india RCB Mumbai Indians harmanpreet kaur India W vs England W England tour
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर