इंग्लैंड सीरीज के बाद अब IPL 2021 पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, जानिए उसकी वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
India team-3 work oval

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मैनचेस्टर टेस्ट मैच कोविड-19 के चलते रद्द हो गया। अब इंग्लैंड सीरीज के बाद IPL 2021 पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। असल में भारतीय खेमे में एक के बाद एक कोरोना मामले सामने आए। पहले रवि शास्त्री सहित भरत अरुण, आर श्रीधर और नितिन पटेल को पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद क्वारेंटीन में भेज दिया गया था। इसके बाद जूनियर फिजियो योगेश परमार को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया और चिंता की बात ये है कि 6 खिलाड़ी उनके नजदीकी संपर्क में आए थे।

6 भारतीय खिलाड़ी फिजियो के नजदीकी संपर्क में आए

ipl 2021

गुरुवार को भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद खिलाड़ियों के बीच कोविड का डर आया और मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द कर दिया गया। अब रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि भारत के 6 खिलाड़ी रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज फिजियो के करीबी संपर्क में थे।

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने विराट कोहली के साथ लंदन में मुख्य कोच रवि शास्त्री की बुक लॉन्च में भाग लिया था। रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने मैच को रद्द करने की वकालत की थी। रोहित की हैमस्ट्रिंग का इलाज परमार ही कर रहे हैं। इसलिए बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को बेहद सावधान रहने और अपने होटल के कमरों में रहने की सलाह दी है।

यदि कोई आया पॉजिटिव, तो टूर्नामेंट पर पड़ेगा असर

IPL 2021

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड में मौजूद IPL 2021 के यूएई लेग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15 सितंबर को प्राइवेट चार्टर फ्लाइट से यूएई के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन अब खिलाड़ी जल्द ही यूएई रवाना हो सकते हैं। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने तो बयान दिया था कि शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा व रवींद्र जडेजा शनिवार को ही रवाना हो सकते हैं। अब आईपीएल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया,

“हम इस पर बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों का इंतजार करेंगे। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हों और सकुशल यूएई पहुंचें। यदि कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो इसका टूर्नामेंट पर प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन सभी को टीके लगे हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।”

टीम इंडिया आईपीएल 2021 इंग्लैंड बनाम भारत