19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। आईपीएल का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसके तुरंत बाद ही 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा। आईसीसी इवेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के बाद Team India को 3 देशों की मेजबानी करनी है और बैक टू बैक क्रिकेट खेलना है।
बैक टू बैक Team India खेलेगी क्रिकेट
कोरोना वायरस के बाद से जब से क्रिकेट ने मैदान पर वापसी की है, तब से Team India बैक टू बैक क्रिकेट खेल रही है। अब आने वाले समय में भी क्रिकेट फैंस को लगातार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। आईपीएल के यूएई लेग और टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम 3 देशों की मेजबानी करेगी।
पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और 3 T20I और 2 टेस्ट मैच खेलेगी फिर वेस्टइंडीज टीम भारत आएगी और 3 वनडे और 3 T20I मैच खेलेगी फिर श्रीलंका टीम भारत आएगी, दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट व 3 T20I मैच खेले जाएंगे। फिर साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी और 5 T20I मैचों की सीरीज खेलेगी। इसका मतलब है कि लगातार क्रिकेट खेला जाएगा।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
भारत बनाम न्यूजीलैंड
पहला T20I- 17 नवंबर, जयपुर
दूसरा T20I- 19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20- 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर, मुंबई
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022)
पहला वनडे- 06 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे- 09 फरवरी, जयपुर
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता
पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कटक
दूसरा T20I- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम
तीसरा टी20- 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम
भारत बनाम श्रीलंका (2022)
पहला टेस्ट- 25-01 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट- मार्च 05-09, मोहाली
पहला टी20 मैच- 13 मार्च, मोहाली
दूसरा टी20ई- 15 मार्च, धर्मशाला
तीसरा टी20- 18 मार्च, लखनऊ
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
पहला टी20ई- 09 जून, चेन्नई
दूसरा T20I- 12 जून, बैंगलोर
तीसरा T20I- 14 जून, नागपुर
चौथा टी20- 15 जून, राजकोट
5वां टी20- 19 जून, दिल्ली