इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया को मिला नया उप-कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बैटर को सौंपी गई जिम्मेदारी

Published - 12 Jul 2025, 10:56 AM | Updated - 12 Jul 2025, 11:20 AM

Team India

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और जो रूट के धमाकेदार शतक की मदद से स्कोर बोर्ड पर पहली पारी में 387 रन लगा दिए।

वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्ति के बाद उप कप्तान ऋषभ पंत (19) और केएल राहुल (53) नाबाद लौटे। अब उनसे तीसरे दिन एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। बता दें कि उप कप्तान पंत पहले दिन इंजर्ड हो गए थे।

बुमराह की लेग साइड में जाती एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में बॉल उनकी इंडेक्स फिंगर पर जा लगी थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। वहीं, इसी बीच अब टीम इंडिया (Team India) के नए उप कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज को बोर्ड ने टीम का नया उप कप्तान बनाया है।

दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी बना उप कप्तान

जहां एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला खेल रही है तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए लिए महिला टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है।

  • इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने दिल्ली कैपिटल्स की शानदार बल्लेबाज मिन्नू मणि को उप कप्तान नियुक्त किया है।
  • मिन्नु ने भारत के लिए अभी तक केवल 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 की औसत के साथ 54 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी अपने खाते में डाले हैं।
  • अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनसे बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि मिन्नु ने महिला प्रीमियर लीग 2024-25 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद से खूब धमाल मचाया था।
  • उन्होंने इस सीजन 9 मैच में 6 विकेट चटकाए थे।

डीसी के खिलाड़ी को मिली Team India की कमान

ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर रवाना होने वाली इंडिया ए की कमान लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर राधा यादव सौंपी गई है। राधा ने अभी तक सीनियर महिला टीम (Team India) के लिए सात वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने आठ विकेट के साथ, 57 रन भी बनाए हैं।

वहीं, राधा यादव ने महिला प्रीमियर लीग 2024-25 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रतिनिधित्व करते हुए सिर्फ दो मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने एक भी विकेट नहीं चटकाया था, जबकि बल्ले से सिर्फ 9 रन बनाए थे। राधा दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं, जिसके चलते उन्हें बीच सीजन बाहर होना पड़ा था।

कब शुरू हो रही है श्रृंखला?

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 13 अगस्त से होगी तो सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। इन सभी मुकाबलों की मेजबानी ब्रिसबेन स्टेडियम को सौंपी गई है। भारतीय ए टीम (Team India) राधा यादव (Radha Yadav) की कप्तानी में अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला को अपने कब्जे में करना चाहेगी। लेकिन उनके लिए भारतीय खिलाड़ियों को बल्ले और गेंद के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।

एकदिवसीय Team India बनाम ऑस्ट्रेलिया ए दौरा:

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए वनडे फुल शेड्यूल:

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला वनडे13 अगस्त, 2025नॉर्थ्स क्रिकेट क्लब, ब्रिस्बेन5:00 AM
दूसरा वनडे15 अगस्त, 2025नॉर्थ्स क्रिकेट क्लब, ब्रिस्बेन5:00 AM
तीसरा वनडे17 अगस्त, 2025नॉर्थ्स क्रिकेट क्लब, ब्रिस्बेन5:00 AM

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया आई सामने, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज को 9 महीने बाद मिला वापसी का मौका

Tagged:

team india Delhi Capitals cricket news Minnu Mani India A Vs Australia A
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर