सल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में अपना खूब नाम कमाया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला है। लिहाजा, अक्षर पटेल (Axar Patel) भारतीय टीम की मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। मौजूदा समय में वह भारत के सुपरस्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है। यह खिलाड़ी आने वाले समय में टीम में अक्षर पटेल की जगह ले सकता है।
भारतीय टीम को मिला Axar Patel का रिप्लेसमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय एकदिवसीय और टेस्ट मुकाबले खेल रहे हैं। लेकिन क्रिकेट के छोटे प्रारूप के वह ज्यादा मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनकी रिप्लेसमेंट की तलाश में थी। हालांकि, अब बोर्ड की खोज खत्म हो चुकी है। दरअसल, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक डागर को अक्षर पटेल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्थापन माना जा रहा है। डोमेस्टिक सर्किट पर उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है।
इस वजह से माने जा रहे हैं Axar Patel के रिप्लेसमेंट
अपनी शानदार फील्डिंग, कातिलाना गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते मयंक डागर अक्षर पटेल (Axar Patel) को रिप्लेस कर सकते हैं। उन्होंने बीते समय में प्रभावशाली प्रदर्शन कर दर्शकों के साथ भारतीय टीम प्रबंधन का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा आईपीएल 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खलेते हुए उन्होंने उम्दा परफ़ॉर्मेंस की थी। वहीं, दोनों के आंकड़ों की बात करें तो इसमें कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। इसलिए मयंक डागर को अक्षर पटेल की तरह ही प्रतिभावान खिलाड़ी माना जा रहा है।
ऐसा रहा है घरेलू प्रदर्शन
हिमाचल प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व करते हुए मयंक डागर ने साल 2016 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट के 34 मुकाबले में उन्होंने 801 रन बनाए है, जबकि 97 विकेट उनके नाम दर्ज है। साल 2015 में लिस्ट ए पदार्पण करते हुए उनके नाम 46 मैच में 51 विकेट और 393 रन है।
घरेलू टी20 का अपना पहला मैच मयंक डागर ने साल 2017 में खेला था। अब तक वह 47 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 45 विकेट चटकाई और 72 रन बनाए। दूसरी ओर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 12 टेस्ट मैच में 50 विकेट, 51 एकदिवसीय मैच में 58 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 37 विकेट लिए हैं। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से क्रमशः 513 रन, 412 रन और 288 रन निकले हैं।
यह भी पढ़ें: सहवाग के भांजे की अचानक चमकी किस्मत, इस टीम के खिलाफ करेगा भारतीय टीम में डेब्यू