Team india 15 member squad against Ireland, Shubman Gill Will be Captain

IND vs IRE: भारतीय टीम फिलहाल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन में है, जहां टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 1 महीने के लिए क्रिकेट से आराम दिया जाएगा. इसके बाद 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्य कैसी होगी, आइए जानते हैं संभावित टीम के बारे में।

शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे

शुभमन गिल को आयरलैंड दौरे पर मिली कप्तानी, सहवाग के भांजे और अर्जुन तेंदुलकर को दिया बड़ा मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिसके चलते शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है.

मयंक डागर और अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता

इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. इन युवा खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं. आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आयरलैंड के खिलाफ मयंक डागर और अर्जुन तेंदुलकर दोनों को टीम में मौका मिल सकता है.

रिंकू सिंह को भी टीम में मौका

Rinku Singh

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की बी टीम पूरी तरह से बन सकती है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस दौरे पर पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। वहीं आईपीएल में मैच को तूफानी अंदाज में खत्म करने वाले रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर विजय शंकर को चुना जा सकता है। हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टी20 सीरीज खेल सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक डागर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), मोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, आकाश मधवाल और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 21 चौके-10 छक्के, संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया कोहराम, 31 गेंद में 144 रन बनाकर ठोका तूफानी दोहरा शतक